Rajasthan News: राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं (Half Yearly Exam) इस साल स्टेट लेवल पर एक ही समय और एक ही पेपर से करवाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अब से पूरे प्रदेश में 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की हाफ इयरली परीक्षाएं एक ही टाइम टेबल के अनुसार हुआ करेंगी और छात्रों को पूरे प्रदेश में एक ही पेपर दिया जाएगा. इसमें लिए शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों से उनके यहां पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स का डेटा मांगा है.
3 दिन में देनी होगी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले तीन दिनों में शाला दर्पण पोर्टल और पीएसपी पोर्टल पर मांगी गई पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी. राज्य के स्तर पर समान अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. समान अर्धवार्षिक परीक्षा करवाने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशालय के साथ रजिस्ट्रार, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान और राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद की मीटिंग भी आयोजित हो चुकी है, जिसमें 9वीं से 12वीं तक की समान अर्धवार्षिक परीक्षाएं करवाने को लेकर मन्थन किया गया.
अभी क्या था एग्जाम का नियम
गौरतलब है कि पिछले साल तक 9वीं से 12वीं तक की हाफ इयरली परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित होती रही हैं. इस बार ये परीक्षाएं प्रदेश के लेवल पर एक जैसे टाइम टेबल और एक समान पेपर के आधार पर होगी. इस साल 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर से शुरू होंगी. शिक्षा विभाग कैलेन्डर शिविरा के मुताबिक़ शिक्षा सत्र 2024-25 में 9वीं से 12वीं क्लास की हाफ़ ईयरली परीक्षाएं 12 दिसम्बर 24 दिसम्बर आयोजित होंगी. समान परीक्षा योजना के तहत 10वीं और 12वीं के पेपर 100 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर तैयार किये जाएंगे. वहीं 9वीं और 11वीं क्लासों के प्रश्नपत्रों में 70 फ़ीसद सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का कहना है कि 9वीं से 12वीं क्लासेज़ की हाफ इयरली परीक्षाएं प्रदेश स्तर पर समान रूप से करवाने की तैयारी चल रही है. शिक्षा निदेशालय के लेवल पर समान परीक्षा के लिए नोडल एजेन्सी और एग्जाम की फ़ीस का निर्धारण इसी सप्ताह कर दिया जाएगा. इस सम्बन्ध में जयपुर में एक मीटिंग और आयोजित होगी, जिसमें पूरी स्थित साफ़ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:- "मंदबुद्धि के मकड़जाल पर जवाब मैं क्या दूं?" मदन दिलावर के सवाल पर डोटासरा ने दिया जवाब