JEE Main 2025 Result: राजस्थान के 5 कैंडिडेट को सबसे ज्यादा मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर, देखें टॉपर की लिस्ट

JEE Main 2025 Result, Session 1 : 304 शहरों में कुल 618 सेंटर पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 8 लाख 33 हजार 325 छात्र और 4 लाख 24 हजार 810 छात्राएं शामिल हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के 5 कैंडिडेट को सबसे ज्यादा मिला 100 स्कोर

JEE Main 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार (11 फरवरी) को JEE Main 2025 के सेशन 1 के लिए पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर JEE Main 2025 के सेशन 1 का रिजल्ट देखा जा सकता है. एनटीए की ओर से 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें कुल 14 कैंडिडेट ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. बड़ी बात है कि 100 एनटीए स्कोर पाने वाले 14 कैंडिडेट में राजस्थान के सबसे अधिक 5 अभ्यर्थी हैं. इसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 2-2 अभ्यर्थी व महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के एक-एक कैंडिडेट ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किए हैं.

10 फरवरी को जारी हुई थी आंसर की

पेपर 1 ( B.E./B.Tech.) के लिए जेईई-मेन सेशन 1 (JEE Main 2025, Session 1) की परीक्षा 304 शहरों में कुल 618 सेंटर पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 22 से 29 जनवरी तक कुल 10 शिफ्टों में हुई थी. JEE Main 2025 के सेशन 1 के लिए कुल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल 1258136 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे. आज रिजल्ट जारी करने से पहले NTA ने सोमवार (10 फरवरी) को फाइनल आंसर की जारी की.

Advertisement

100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले कैंडिडेट

पेपर 1 (B.E./B.Tech.) के रजिस्टर्ड कैंडिडेट

JEE Main 2025, Session 1 के पेपर 1 (B.E./B. Tech.) की परीक्षा 13 भाषाओं में हुई थी. इस परीक्षा में 8 लाख 33 हजार 325 छात्र और 4 लाख 24 हजार 810 छात्राएं शामिल हुई. इसमें जनरल कैटेगरी के 4 लाख 66 हजार 358, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 38 हजार 699, ओबीसी के 4 लाख 90 हजार 275, एससी के 1 लाख 22 हजार 845 एवं एसटी के 39 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

यहां देखें 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट

2025021158 by shyamjindtv13

JEE Main 2025, जनवरी (सेशन 1) के रिजल्ट 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में जारी किए गए हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस साल जेईई-मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2025) देने के 2 विकल्प कैंडिडेट के पास है. ऐसे विद्यार्थी जिनका जनवरी जेईई-मेन पर्सेन्टाइल 99.5 से अधिक है. उन विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए. क्योंकि उनकी इस पर्सेन्टाइल पर अच्छे एनआईटी में कोर ब्रांचेंज मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है.

यह भी पढे़ं- RBSE Datesheet 2025: राजस्थान बोर्ड ने बदल दी 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें, यहां चेक करें नई डेट्स