NEET UG 2025: ऑनलाइन टेस्ट का सुझाव नहीं हुआ लागू, अब परीक्षा केंद्रों की सिफारिश का क्या होगा?

NTA ने NEET UG के साथ ही JEE MAIN के जनवरी-सेशन के ऑनलाइन-आवेदन में परीक्षार्थी के फोटोग्राफ से संबंधित विसंगतियों को दूर करने के बारे में भी नोटिफिकेशन जारी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

NEET UG 2025: इस वर्ष देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली NEET-UG परीक्षा में कोई बड़ा बदलाव होगा या नहीं, इसे लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया है. पिछले वर्ष परीक्षा के पेपर लीक होने के मामलों के बाद प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया में सुधार की मांग की जा रही थी. केंद्र सरकार ने इस संबंध में पूर्व इसरो चेयरमैन के राधाकृ्ष्णन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने इस परीक्षा को ऑनलाइन करवाने की सिफारिश की थी. समझा जा रहा था कि इस वर्ष एक बड़ा बदलाव हो सकता है. लेकिन, परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने इस साल की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार इस साल भी यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर से ही होगी.  साथ ही, यह परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में होगी.

क्या होगा हाई लेवल कमेटी की सिफारिशों का?

कोटा स्थित एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार एनटीए के नोटिफिकेशन के बाद हाई लेवल कमेटी (HLC) की दूसरी बड़ी सिफ़ारिशों के लागू होने को लेकर भी प्रश्न-चिन्ह खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन से यह तो स्पष्ट हो गया है कि नीट-यूजी,2025 के दो-चरणों में आयोजन की संभावना बहुत कम है, लेकिन परीक्षा केंद्रों के बारे में की गई सिफारिश को लेकर भी अब अनिश्चय की स्थिति है.

Advertisement

देव शर्मा ने बताया,"हाई लेवल कमेटी (HLC) की सिफारिशों के अनुसार परीक्षा के लिए देश भर में युद्ध स्तर से 1000-प्रतिष्ठित गवर्नमेंट-संस्थानों का सिक्योर्ड स्टैंडर्ड टेस्टिंग सेंटर्स अर्थात सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की भांति चयन किया जाना था. किंतु अब इस पर अमल होगा या नहीं यह नहीं कहा जा सकता."

Advertisement

जेईई-मेन परीक्षा के लिए ऐन वक्त पर चेता एनटीए

एनटीए ने इसके साथ ही 16-जनवरी को जेईई-मेन जनवरी-सेशन के ऑनलाइन-आवेदन में परीक्षार्थी के फोटोग्राफ से संबंधित विसंगतियों को दूर करने के बारे में भी ऐन वक्त पर नोटिफिकेशन जारी किया. इसके अनुसार इस परीक्षा के लिए आज 17 जनवरी रात्रि 11:50 बजे तक ऑनलाइन-आवेदन में फोटोग्राफ संबंधित विसंगतियों को दूर किया जा सकेगा.

Advertisement

देव शर्मा ने बताया कि फोटोग्राफ-विसंगति की सूचना संबंधित विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड मेल-आईडी तथा रजिस्टर्ड फोन-नंबर पर मैसेज के माध्यम से दे दी गई है. विद्यार्थी एनटीए की ऑफिशियल-वेबसाइट पर लॉग-इन कर दिए गए मानकों के अनुरूप स्वयं का फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि फैब्रिकेटेड तथा कंप्यूटर जनित फोटोग्राफ अपलोड किए जाने पर विद्यार्थी का ऑनलाइन-आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा तथा इसे अनुचित साधनों का उपयोग मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-:

New Year 2025: नए साल में दिखेगा नीट, जेईई, सीयूईटी परीक्षा का नया रूप

NEET Exam 2025: NTA ने जारी किया बड़ा अपडेट, जानिए क्या रहेगा इस बार का पैटर्न

Topics mentioned in this article