NEET-UG Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शहर और सेंटर वाइज नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट ( NEET-UG) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र शहर और केंद्रवार नतीजे इस वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/frontend/web/ पर इसे देख सकते हैं. इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NTA को छात्रों की पहचान को न उजागर करते हुए NEET-UG के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के निर्देश दिए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 18 जुलाई को NTA को 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक NEET-UG के परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था. अदालत ने एजेंसी को छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को वेबसाइट पर प्रकाशित करने का आदेश दिया था साथ ही छात्रों की पहचान उजागर नहीं करने की बात कही थी.
SC ने केंद्र-वार अलग-अलग परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने शनिवार दोपहर तक शहर और केंद्र-वार अलग-अलग परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था. अदालत ने इस बात पर भी जोर दिया था कि NEET-UG की पुन: परीक्षा केवल ठोस आधार पर ही की जा सकती है कि इसकी क्रेडिब्लिटी बड़े पैमाने पर खो गई है.
NEET-UG परीक्षा में करीब 23.33 लाख से अधिक छात्रों ने 5 मई को 14 विदेशी समेत 71 शहरों के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा दी थी. हालांकि एक केंद्र पर पेपर लीक के आरोपों के बात 1563 अभर्थियों ने दोबारा परीक्षा दी थी.