SVGMS Rajasthan: राजस्थान के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में अब प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का होगा संचालन

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 134 मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए निर्मित भवनों में अब शिक्षण कार्य हो सकेगा. 

Advertisement
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में अब स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का संचालन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके लिए मंजूरी देने के साथ करीब 10 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें अध्यापन कार्य के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल-प्रथम) के तीन अतिरिक्त पद प्रति विद्यालय के प्रस्ताव को को मंजूरी मिलने का भी जिक्र है. इन पदों पर शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 134 मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए निर्मित भवनों में अब शिक्षण कार्य हो सकेगा. 

(खबर अपडेट की जा रही है...)