RBSE 12th Result Topper List: राजस्थान में 12वीं के रिजल्ट में किस जिले से कौन टॉपर, देखें लिस्ट

राजस्थान में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
RBSE Result

RBSE 12th Result Topper: राजस्थान में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. अलवर की प्राची सोनी ने 12वीं की परीक्षा में कमाल कर दिया. अब हर कोई प्राची की तारीफ कर रहा है.  प्राची ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं में 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

लड़कियों ने फिर लहराया परचम

सोमवार को आए 12वीं के रिजल्ट में साइंस, ऑर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने फिर से परचम लहराया. इस बार साइंस स्ट्रीम का 97.73 फ़ीसदी, कॉमर्स का 98.95 फ़ीसदी और आर्ट्स का 96.88 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. वहीं अलवर में खैरथल की प्राची सोनी ने राजस्थान का पूरे देश में नाम रोशन किया है.

प्राची को मिले 100 फीसदी नंबर

प्राची को 12वीं के रिजल्ट में 500 में 500 नंबर मिले हैं. उसने बताया कि मुझे यह पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन यह नहीं उम्मीद थी कि हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर मिल जाएंगे. प्राची का आईएएस बनने का सपना है. प्राची के पिता का नाम नरेंद्र कुमार सोनी और माता का नाम बेबी है. प्राची ने खैरथल में किशनगढ़ रोड पर अलवर के एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है. 

तरुणा चौधरी ने भी किया कमाल

इसके अलावा बाड़मेर की तरुणा चौधरी को साइंस स्ट्रीम में 12वीं के रिजल्ट में 500 में से 499 नंबर मिले हैं. 500 में सिर्फ एक नंबर कटे हैं. तरुणा के पिता पेश से वकील हैं और मां राजकीय स्कूल में टीचर हैं. 10वीं में उसका परिणाम 95 प्रतिशत से ऊपर रहा था. उसे हिंदी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में 100 के 100 नंबर मिले, जबकि सिर्फ अंग्रेजी में उसे 99 नंबर मिले. 

Advertisement

जिले का नाम रोशन करने वाले

जिले का नामछात्र-छात्रा का नामअंक प्रतिशतसंकाय
अलवरप्राची सोनी100विज्ञान
बाड़मेरतरुणा चौधरी99.80विज्ञान
राजगढ़अंशिका पुनिया99.20
टोंकश्रेयांशी99.60विज्ञान
झुंझुनूंप्रांजल99कला
बूंदीविष्णु प्रजापत98.20कला
जोधपुरधीरज99कॉमर्स
उदयपुरभूमिक राणावत99 विज्ञान
बालोतरारवीना राजपुरोहित99.20ऑर्ट्स
दौसा गिरीश शर्मा98.40विज्ञान
सीकरअंजली शर्मा99.40विज्ञान

यह भी पढ़ें- RBSE 12th Result: 12वीं की इस टॉपर लड़की के कटे सिर्फ एक नंबर, जानिए माता-पिता क्या करते