भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने पर युवाओं को मिलेगा तोहफा, 51 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती; 25 हजार को मिलेगी नियुक्ति

Rajasthan Goverment Jobs: भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. इससे पहले विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Goverment Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी आने वाली है. सीएम भजनलाल अपनी सरकार के एक साल पूरा होने से पर 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देंगे. भजनलाल सरकार का यह फैसला युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बता दें कि सीएम भजनलाल हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दे चुके हैं.

भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरी कर युवाओं को जल्द नियुक्तियां देने और नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद अब राज्य सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों व 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है.

Advertisement

बता दें कि विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के लम्बे समय से रिक्त चले आ रहे पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किए थे. राज्य सरकार की युवाओं को लगातार रोजगार देने के लिए तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हॉस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक और दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर व नर्स, आयोजना विभाग में संगणक, कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक और संस्कृति शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.

Advertisement

28 हजार 200 युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र

इसके अलावा, सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी. इससे पहले विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. स्थायी पदों के अतिरिक्त एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जा रही है. अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड द्वारा कराई जा चुकी हैं. इनमें से जीएनएम को दिसम्बर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी. इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Elections: टिकट वितरण से लेकर प्रचार अभियान तक, राजस्थान उपचुनाव में सुपर एक्टिव रहे CM भजनलाल