Rajasthan State Open School Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 32030 में से सिर्फ 14168 बच्चे हुए पास

Rajasthan State Open School Result: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट

Rajasthan News: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट मंगलवार दोपहर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर से जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले 32000 से ज्यादा स्टूडेंट अब घर बैठे ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शिक्षा विभाग ने सभी स्टूडेंट के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया है. छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही उसकी एक कॉपी भी निकाल सकते हैं.

10वीं का 43% तो 12वीं का 44% रिजल्ट

इस बार 15 हजार 713 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से सिर्फ 7063 स्टूडेंट की पास हो सके. इसी तरह, 10वीं की परीक्षा 16 हजार 317 बच्चों ने दी थी, लेकिन उनमें से सिर्फ 7105 स्टूडेंट की पास हो पाए. यानी इस परीक्षा में 10वीं का रिजल्ट 43.54 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 44.95 फीसदी रहा.

पहली बार हुआ ऑनलाइन असेसमेंट

ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने ऑनलाइन असेसमेंट किया हो. इसी वजह से 50 दिन में तैयार होने वाला रिजल्ट सिर्फ 15 दिनों में जारी कर दिया गया है. इसके लिए कॉपी स्कैन करके अपलोड की गई हैं. आइडेंटिटी छिपाई गई. मास्किंग की गई. इससे इवैल्यूएशन में समय बचा. सॉफ्टवेयर से नंबर कैलकुलेट किए गए, जिससे रिटोटलिंग कराने की समस्या समाप्त हुई. पारदर्शिता बढ़ी और खर्च भी घटा.

शिक्षा मंत्री ने टीचर्स को किया सम्मानित

पिछली बार बोर्ड ने स्ट्रीम-1 के कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को 5 लाख 44 हजार 950 रुपये का भुगतान किया था. इस बार वह खर्च बचा है. राजस्थान के सभी जिलों के शिक्षकों को मौका मिला है. 500 से अधिक कॉपी जांचने वाले 23 शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया.  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑनलाइन मूल्यांकन के नवाचार के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए पारदर्शिता आएगी, बल्कि शिक्षकों को भी सहूलियत होगी, सरकार का धन बचेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- परीक्षा में जींस-पैंट और जैकेट पर बैन, कुर्ता-पैजामा बना ड्रेस कोड; नाड़े में कारतूस छुपाकर लाने वालों की खैर नहीं