REET Exam: रीट एग्जाम देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दे रहा है यह मौका

Exam Form: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट एग्जाम में आवेदन की गलतियां सुधारने का मौका दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: रीट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन में अभ्यर्थियों को सुधार का मौका दिया गया है. फॉर्म में संशोधन के लिए आज से सुविधा उपलब्ध रहेगी. अगले दो दिन यानी 19 जनवरी तक संशोधन किया जा सकेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आवेदन की गलतियां सुधारने का मौका दिया जा रहा है. इसके साथ ही निरस्त किए हुए जिलों में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चुने थे, उन्हें भी एग्जाम सेंटर बदलने का मौका दिया जाएगा. संशोधन के लिए 200 रुपए का चालान बनाकर जमा कराना होगा. चालान वेरिफाई होने के बाद चालान नम्बर, आवेदन पत्र में कई डिटेल भरने पर ओटीपी वेरिफाई करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी का आवेदन पत्र संशोधन के लिए खुल जाएगा. 

15 जनवरी तक भरे गए थे फॉर्म, 27 फरवरी को होगा एग्जाम 

पिछले महीने 16 दिसंबर से रीट के लिए आवेदन शुरू हुए थे, जिसकी अंतिम तारीख 15 जनवरी थी. REET की यह परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. दूसरी पारी का एग्जाम दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा. परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 27 हजार 948 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 

इन अभ्यर्थियों को मिलेगा संशोधन का मौका

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, यह सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए रहेगी, जिन्होंने 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है. अगर इन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र नहीं भरा है या प्रिंट नहीं लिया है तो उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. 19 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन पत्र भरने या प्रिंट लेने का अंतिम मौका रहेगा. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने परीक्षा केन्द्र के विकल्पों में निरस्त किए गए 9 जिलों में से किसी जिले को चुना है तो उन्हें भी संशोधन का अवसर दिया जाएगा. 

यह भी पढेंः हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने से 'बहुत खुश' हैं किरोड़ी लाल मीणा, बोले- ये कांग्रेस का प्रोपेगेंडा था'

Topics mentioned in this article