RPSC RAS 2023 Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), आरपीएससी आरएएस 2023 परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. आरपीएससी द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है. जिस उम्मीदवार यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से देख सकते हैं. वहीं आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स 2023 के लिए आवदन कर चुके उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. लेटेस्ट खबर यह है कि आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 28 सितंबर को जारी किए जाएंगे. आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना है. इसके लिए आवंटित जिलों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
RSMSSB Forest Guard 2020: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
6 लाख से अधिक उम्मीदवार
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 अगले महीने होनी है. इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. आरपीएससीस आरएएस परीक्षा राज्य के 46 जिलों के 2158 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
तीन चरणों में होगी परीक्षा
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला चरण प्री परीक्षा का दूसरा चरण मेंस और तीसरा चरण इंटरव्यू होगा. आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2023 कुल 200 अंकों की होगी. इसमें जनरल नॉलेज और जनरल साइंस जैसे विषयों से सवाल होंगे. यह परीक्षा तीन घंटे की होगी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही चयन के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में भाग ले सेकेंगे. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 439 पदों पर निकाली भर्ती
नकल विरोधी कानून
आरपीएससी आरएएस परीक्षा में राज्य सरकार द्वारा नकल और पेपर लीक प्रकरणों की रोकथाम के लिए लागू किया गया नकल विरोधी कानून इस परीक्षा में पहली बार लागू किया जाएगा. इसमें सजा के साथ 10 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
आरपीएससी एसओ भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन