RPSC RAS Pre Result 2024: आज जारी हो सकता है आरपीएससी आरएएस प्री का रिजल्ट, आयोग ने पूरी की सभी तैयारियां

RAS Pre Result: साल 2024 में अनाउंस हुई RPSC RAS Pre भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 3,75,665 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से आयोजित कराए गए राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम का रिजल्ट (RAS Pre Result 2024) आज जारी हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, आयोग ने परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और यदि कोई तकनीकी बाधा नहीं आती है, तो परिणाम 20 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के आसपास घोषित किया जा सकता है.

3.75 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 2 फरवरी 2025 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 6,75,088 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,75,665 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा के सफल आयोजन के बाद, अब अभ्यर्थी बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. आज पूरी उम्मीद है कि लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

कैसे चेक करें RAS Pre 2024 का रिजल्ट?

जब परीक्षा परिणाम घोषित होगा तो अभ्यर्थी इसे RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.

1. सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. वहां पर आपको RPSC RAS Pre 2024 Result का नोटिफिकेशन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.

3. आपके सामने RPSC RAS रिजल्ट की PDF खुल जाएगी. उसे डाउनलोड कर लें.

4. इसके बाद PDF को ओपन करें और Ctrl+F शॉर्टकट से अपना रोल नंबर खोजें.

5. यदि आपका रोल नंबर लिस्ट में दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

Advertisement

मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे सफल अभ्यर्थी

RPSC ने पिछले महीने ही RAS मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया था, जिसमें 2,168 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. अब, RAS Pre 2024 के परिणाम की घोषणा के बाद, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होंगे, वे जल्द ही होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे. आपीएससी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रखें, क्योंकि वे मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- एसआई भर्ती पर आज बड़ा फैसला कर सकती है राजस्थान सरकार, AAG ने हाई कोर्ट में दिया था आश्वासन

Advertisement