RPSC RAS प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम गाइडलाइन्स देखें

RPSC RAS Prelims Exam 2023: राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाना है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

RPSC RAS Prelims Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड आज, 28 सितंबर को जार कर दिया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट  sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

RPSC RAS Prelims Admit Card 2023: डायरेक्ट लिंक

रविवार, 1 अक्टूबर को परीक्षा

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 रविवार, 1 अक्टूबर को होने जा रही है. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. 

RPSC RAS 2023: आरपीएससी आएएस प्री एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 28 सितंबर को

एग्जाम गाइडलाइन्स

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरपीएससी आरएएस 2023 परीक्षा की गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा. रिपोर्टिंग टाइम के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड का रंगीन फोटोकॉपी लेकर जाना होगा. इस बार आयोग ने एग्जाम सेंटर पर नकल को रोकने के लिए कड़ाई की है. 

RSMSSB Forest Guard 2020: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें |   How to Download RPSC RAS Admit Card 2023

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आरबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर इंपोर्टेंट लिंक्स के तहत 'Admit Card Link for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2023' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद  Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2023 के लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद अभ्यर्थी एग्जाम, एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे संभाल कर रखें.