RPSC Senior Teacher Exam 2024: राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा आज, पहली बार गर्म कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकेंगे अभ्यर्थी

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 4 दिन तक 2-2 पारियों में आयोजित होगी. आज सुबह 9:30 से 12:00 तक सामाजिक विज्ञान का एग्जाम होगा. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:00 तक दूसरी पारी में हिंदी विषय की परीक्षा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी.

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा (Senior Teacher Recruitment Exam) का शनिवार से आयोजन शुरू हो गया है. कुल 347 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक दो पारियों में होनी है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए पहली बार अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गई है. 

1400 केंद्रों पर चल रही परीक्षा

आज सामाजिक विज्ञान का एग्जाम है और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 1 घंटे पहले प्रवेश दिया गया है. इस दौरान सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों से चेकिंग भी की गई है. आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर के 75 सेंटर्स समेत राजस्थान में करीब 1400 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.

नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम

इस एग्जाम में नकल रोकने और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 39 उड़न दस्ते और 77 डिप्टी को ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अशोक कुमार गुप्ता ने परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का इंतजाम किया है.

किस दिन किस सब्जेक्ट का एग्जाम?

- 28 दिसंबर 2024 सुबह 9:30 से 12:00 तक सामाजिक विज्ञान, दूसरी पारी हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:00 बजे.

Advertisement

- 29 दिसंबर 2024 जीके एंड एजुकेशन साइकोलॉजी सुबह 9:30 से 11:30 बजे, उसके बाद दोपहर ढाई से शाम 5:00 बजे विज्ञान की परीक्षा.

- 30 दिसंबर 2024 सुबह 9:30 से 12:00 तक गणित की परीक्षा, उसके बाद 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा.

Advertisement

- 31 दिसंबर 2024 सुबह 9:30 से 12:00 तक अंग्रेजी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान कैबिनेट की बैठक आज, छोटे जिले खत्म करने पर फैसला संभव! SI भर्ती के डिसीजन पर सबकी निगाहें