RSMSSB की JEN 2024 सीधी भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से निगरानी, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद होगी छात्रों की एंट्री

Rajasthan: RSMSSB की JEN (सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) गुरुवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 6 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेईएन सीधी भर्ती एग्जाम
NDTV

 JEN Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अजमेर में JEN (सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) गुरुवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 6 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है. जिसमें प्रतिदिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. RSMSSB (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board) ने पिछले वर्ष नवंबर में राजस्थान में जूनियर इंजीनियर (JE/JEN) भर्ती परीक्षा करवाने की घोषणा की थी. इसमें विभिन्न पदों के लिए 1,111 भर्तियां की जाएंगी.ये सभी स्थायी नौकरियां होंगी. चुने गए लोगों का बेसिक वेतन  33,800 रुपये (लेवल 10) होगा.

JE/JEN भर्ती परीक्षा

  • जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती
  • 1111 स्थायी नौकरियां
  • 1.7 लाख परीक्षार्थी
  • मासिक बेसिक वेतन 33,800 रुपये

 1 लाख 7 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा 

इस परीक्षा में कुल 1,111 पदों के लिए 1 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिसमें AI कैमरों के जरिए छात्रों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी (जिसमें कपड़ों से लेकर जूतों की पूरी जांच शामिल होगी). जांच के बाद अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक किया जाएगा. जिसमें अभ्यर्थी की फोटो स्कैन करने की व्यवस्था होगी.

परीक्षार्थियों की जांच करते पुलिसकर्मी
Photo Credit: NDTV

 OMR शीट पर  लिया जाएगा हैंड राइटिंग का नमूना

इसके अलावा कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि नकल से रोकने के लिए छात्रों की OMR शीट पर  हैंड राइटिंग के नमूने जाएंगे. इससे किसी अन्य व्यक्ति  के जरिए परीक्षा देने की संभावना को समाप्त किया जाएगा. इसके साथ ही एग्जाम सेंटरों को AI कैमरों से लैस किया गया है जो पेपर लीक और चिटिंग को पकड़ेगा.

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. यदि इस परीक्षा में कोई डमी अभ्यर्थी उपस्थित होता है या नकल के संबंध में कोई सूचना (पुलिस इनपुट) प्राप्त होती है, तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Protest Today: राजस्थान में आज भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, जयपुर में हंगामा होने के आसार

Advertisement

Topics mentioned in this article