UGC NET Postponed: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा की रूपरेखा तैयार करता है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए यह काम की खबर साबित हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया है.
त्योहारों की वजह से स्थगित की परीक्षा
NTA की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इस तारीख पर पड़ने वाले पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा को संस्थान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
Public Notice of Postponement of the Ugc – Net December 2024 Examination Scheduled on 15th January 2025i by dharmendradwdi on Scribd
कब होगी परीक्षा?
एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट के जरिय यह सूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 15 जनवरी को निर्धारित दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा को NTA के जरिए स्थगित कर दिया गया . नई परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर दी जाएगी.
यूजीसी नेट क्या है?
UGC Net राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है. जिसके तहत कालेजों में प्रोफेसर नियुक्त हो सकते है. ये पोस्ट ग्रेजुएट प्रतियोगियों के लिये विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए जरूरी होती हैं. इसका आयोजन अर्ध-वार्षिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के जरिए किया जाता है. साल 2009 के दिशानिर्देश के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कालेजों में प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य बना दिया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मकर संक्रांति पर नहीं उड़ा पाएंगे पतंग! IMD ने 18 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट