REET Exam: क्या है REET, कैसे करें इसकी तैयारी, यहां समझें इसका पूरा गणित

REET Exam:REET,  इसका पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) है, जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

REET Exam Guidance: हाल ही में राजस्थान सरकार ने कहा है कि वह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत आरक्षण देगी. इसको लेकर सरकारी नौकरी के लिए वर्षों से मेहनत कर रहे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं ने राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सर्च इंजन पर 'रीट' (REET Exam) को लेकर खोज शुरू हो गई कि आखिर यह क्या है और इसे कैसे दिया जा सकता है और भी कई सवाल? इसी को लेकर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाबों का हल देते हुए रीट का पूरा गणित समझा रहे है. आईए जानते है रीट की ABCD. 

REET,  इसका पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) है, जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है. यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (RBSE) के जरिए  आयोजित की जाती है.

Advertisement

REET दो स्तरों में आयोजित की जाती है

लेवल 1: REET Level 1

यह परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए होती है. इसमें पहले लेवल की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को BSTC कोर्स करना अनिवार्य है.

Advertisement

BTSC कोर्स क्या है

लेवल 1 के लिए अनिवार्य BTSC कोर्स दो वर्षीय पाठ्यक्रम है.  इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही आप किसी भी प्राइमरी स्कूल में सरकारी या प्राइवेट टीचर बनकर बच्चों को पढ़ा सकते है. यह राजस्थान में रीट के लेवल 1 के टीचर्स के लिए जरूरी है. 

Advertisement

लेवल 2: REET Level 2

यह परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए होती है. रीट लेवल 2 के लिए अभियर्थी के लिए B.Ed (Bachelor in Education) की डिग्री होनी अनिवार्य है.

REET पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र (REET Certificate) दिया जाता है. यह प्रमाण पत्र 3 वर्ष के लिए वैध होता है.

REET कौन दे सकता है?
REET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं आवश्यक हैं:

शैक्षिक योग्यता

रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी अंक से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की छूट मिलेगी.
लेवल 1: 12वीं पास और बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) में पास करना जरूरी है.
लेवल 2: स्नातक और बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) में उत्तीर्ण

आयु सीमा:(Age)

लेवल 1: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
लेवल 2: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

REET की तैयारी के लिए आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं:

पाठ्यक्रम: (Syllabus)

सबसे पहले, REET के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ लें. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

अध्ययन सामग्री (Study Material) 

पाठ्यक्रम के अनुसार, अध्ययन सामग्री इकट्ठा करें. इसके लिए बाजार में मिलने वाली REET की तैयारी  से संबंधित  किताबें, नोट्स और ऑनलाइन स्टडी मटेरियल का उपयोग कर सकते हैं.

समय सारणी बनाएं (Time Table)

परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को एक प्रभावी अध्ययन योजना बनानी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए ताकि वे समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.

नियमित अभ्यास (Regular Study)

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करते रहना चाहिए. साथ ही अपनी तैयारी का आंकलन करते रहें.

मॉक टेस्ट( Mock Test)

मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. 

समूह अध्ययन (Group Study)

यदि संभव हो तो, अपने दोस्तों  जो रीट की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ मिलकर अध्ययन करें.

अब तक कितनी बार हो सकती चुकी हैं आयोजित

राजस्थान में अब तक 5 (2011, 2013, 2015 और  2017) बार इस पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. 2011 एवं 2013 में इस परीक्षा का आयोजन RTET के नाम से किया गया था जबकि 2015, 2017 और 2022 में REET के नाम से परीक्षा का आयोजन किया गया था.

Topics mentioned in this article