Rajasthan News: सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद पहली बार जोधपुर दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खालिस्तान वाला बयान देकर फंस गए हैं. सीएम के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक मौके की तरह इस्तेमाल कर रही है, और उन पर जमकर हमला बोल रही है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
खालिस्तान वाले बयान पर पलटवार
बीजेपी नेता ने कहा, 'वर्तमान की राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. दौसा में जो घटना हुई है उस घटना से राजस्थान की जनता चीख-चीख कर रो रही है. एक धर्म विशेष के लोगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए और सर्व समाज के लोगों के मनोबल को कम करने के लिए कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इस प्रकार खालिस्तान की मांग को मुख्यमंत्री ने जायज कहा है. सीएम गहलोत का ये बयान गैर जिम्मेदाराना है. गहलोत सरकार ने राजस्थान को रेप कैपिटल बनाने का काम किया है. ये सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है.'
सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा?
जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त सीएम अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा, 'पीएम मोदी का हिंदू-मुस्लिम मॉडल पहले चल चुका है. अब यह नहीं चलेगा. पीएम मोदी के हिंदू-मुस्लिम करने के कारण से खालिस्तान की मांग उठने लगी है, और ऐसा प्रधानमंत्री के हिंदू-मुस्लिम करने के कारण से बढ़ी है.' गहलोत ने आगे कहा, 'बीजेपी में जो घमासान मचा है, तोड़फोड़-आगजनी-अर्थी निकालना, ये सब पूरा प्रदेश पहली बार देख रहा है. आज मुझे पंजाब के सरदार कहने लगे अगर धर्म के नाम पर बात करते हैं हिंदुस्तान में, हिंदू की बात करते हैं, तो हम सिक्ख हैं. हमारे लोगों ने खालिस्तान की मांग करके क्या गलत किया.'