Rajasthan By election Voting: सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन में उतरी भारत आदिवासी पार्टी? वायरल पोस्टर ने मचाई खलबली

Rajasthan Politics: पोस्टर में दावा किया गया है कि सलूम्बर सीट पर बाप सुप्रीमों राजकुमार रोत ने कांग्रेस को समर्थन दिया. राजकुमार रोत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से बात कर सलूम्बर में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा को समर्थन देने की बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Salumber By-election: सलूंबर विधानसभा सीट पर बीएपी प्रत्याशी के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां बीजेपी ने पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी, कांग्रेस ने रेशमा मीणा और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जितेश कटारा को मैदान में उतारा है. उपचुनाव के लिए शुक्रवार, 13 नवंबर को वोटिंग शुरू होते ही एक पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वायरल हो गया. जिसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद और बीएपी नेता राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) की ओर से कांग्रेस को समर्थन देने का दावा किया गया.

पोस्टर में राहुल गांधी और रोत की बातचीत का दावा

पोस्टर में राजकुमार रोत की फोटो के साथ दावा किया गया है, "सलूम्बर सीट पर बाप सुप्रीमों राजकुमार रोत ने कांग्रेस को समर्थन दिया. भारत आदिवासी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद राजकुमार रोत ने आज शाम लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से बात कर सलूम्बर में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा को समर्थन देने की बात कही. राहुल गांधी ने भी सांसद राजकुमार का चौरासी सीट पर समर्थन किया. अब सलूंबर विधानसभा में बाप पार्टी के समर्थन के बाद कांग्रेस की जीत निश्चित दिख रही है."

Advertisement
Advertisement

पोस्टर वायरल होने के बाद राजकुमार रोत ने दिया जवाब

इस पोस्टर सामने आने के बाद खलबली मच गई. सांसद रोत ने खुद इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसका जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के लोगों द्वारा इस तरह की झूटी भ्रामक खबर फैलाकर सलूम्बर की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। सलूम्बर की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप अपना अमूल्य मत BAP प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को हॉकी-स्टीक के चुनाव चिन्ह पर देकर दोनों पार्टियों को मुँह तोड़ जवाब देंवे।

Advertisement

कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए भितरघात चुनौती?

सलूंबर सीट भाजपा पिछले तीन बार से जीतती रही है. इस बार यहां से विधायक रहे अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा मैदान में हैं. टिकट के ऐलान के बाद नरेंद्र मीणा ने बगावती सुर अपनाए थे. लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा से बातचीत के बाद वे शांता देवी के लिए प्रचार में जुट गए. वहीं, कांग्रेस के कद्दावर नेता रघुवीर मीणा भी नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद पूर्व मंत्री अशोक चांदना खुद उन्हें मनाने पहुंचे. पार्टी नेताओं ने कहा कि रघुवीर मीणा पार्टी प्रत्याशी रेशमा मीणा के साथ खड़े हैं. 

यह भी पढ़ेंः 'आज जनता को मिलेगी राजनैतिक स्वतंत्रता', BJP प्रत्याशी बोले- मनाई जाएगी एक और दिवाली