Rajasthan Assembly Election 2023 : बीजेपी ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में किरोड़ी मीणा समेत 7 एमपी को मिला टिकट

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 41 उम्मीदवार शामिल हैं. भाजपा ने 7 सांसदों को टिकट दिया है. जिनमें राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर, लोकसभा सांसद बाबा बालक नाथ को तिजारा और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट मिला है

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कुल सात सांसदों को टिकट दिया गया है
JAIPUR:

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 41 उम्मीदवार शामिल हैं. भाजपा ने 7 सांसदों को टिकट दिया है. इनमें राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर, लोकसभा सांसद बाबा बालक नाथ को तिजारा और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट मिला है. वहीं, लोकसभा सांसद नरेंद्र कुमार को मांडवा से टिकट दिया गया है. यह सूची नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी गई.

मंडावा से सांसद नरेंद्र को मिला टिकट वहीं भादरा से संजीव बेनीवाल को टिकट दिया गया है 

राजसमंद से लोकसभा सांसद दिया कुमारी जयपुर में विद्याधर नगर से टिकट मिला है

किरोड़ी बैंसला के बेटे विजय बैंसला को देवली उनियारा से टिकट दिया गया है

ये भी पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच है सीधी लड़ाई, बीजेपी की होगी वापसी या कायम रहेगा गहलोत राज?