बांसवाड़ा: सरदार पटेल बोर्ड का गठन करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डांगी समाज ओर से बताया गया है कि राज्य में समग्र पाटीदार, पटेल, डांगी समाज के लोग ज्यादा संख्या में निवासरत है और समाज का मुख्य कार्य परंपरागत खेती करना है. इसके कारण आधुनिकता के इस दौर में समाज हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान/बांसवाड़ा: डांगी समाज ने राज्य में सरदार पटेल बोर्ड गठन करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सरदार पटेल बोर्ड का ग्रहण करने की मांग की है. ज्ञापन में समाज की ओर से बताया गया है कि राज्य में समग्र पाटीदार, पटेल, डांगी समाज के लोग ज्यादा संख्या में निवासरत है और समाज का मुख्य कार्य परंपरागत खेती करना है. इसके कारण आधुनिकता के इस दौर में समाज हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है.

डांगी समाज  के लोगों ने कहा कि आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए पूर्व में भी कई बार बोर्ड गठन के लिए आवाज उठाई गई. साथ ही पिछले दिनों जिले के सांसद महोदय, मंत्री ,विधायक  एवं पदाधिकारियों द्वारा लिखित लेटर और ई-मेल से मुख्यमंत्री को भेजे गए हैं. राजस्थान में दूसरी जातियों के लिए गठित बोर्ड की तर्ज पर इस समाज की कृषि ,शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को बढ़ाने के लिए सरदार पटेल बोर्ड का गठन किया जाए.

ये भी पढें:-
फिर से बहाल होगी राहुल की संसद सदस्यता, मोदी सरनेम केस में सजा पर SC ने लगाई रोक

Topics mentioned in this article