Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है. जिसके बाद संसद को 3 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सबकी निगाहें उन अहम घोषणाओं पर थी जो आम आदमी को राहत दे रही थीं. ये इनकम टैक्स से जुड़ी हैं या फिर सरकार किन चीजों को सस्ता या महंगा कर रही है, क्योंकि इनके दाम बढ़ने या घटने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. इनमें मोबाइल से लेकर कैंसर तक की 36 दवाइयां सस्ती कर दी गई हैं. इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिन पर वित्त मंत्री ने बजट 2025 में बड़ी राहत दी है.
बजट में जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता
- 36 कैंसर दवाएं
- मेडिकल उपकरण
- LED सस्ती
- भारत में बने कपड़े
- मोबाइल फोन बैटरी
- 82 सामानों से सेस हटा
- लेदर जैकेट
- जूते
- बेल्ट
- पर्स
- ईवी वाहन
- LCD
- LED टीवी
- हैंडलूम कपड़े
देश की अर्थव्यवस्था की बढ़ेंगी विकास दर
इन चीजों की कीमतों में कमी करने के साथ ही उन्होंने इस बजट में किसानों और महिलाओं का भी ख्याल रखा है. इसके साथ ही आम लोगों को इनकम टैक्स के नए स्लैब में भी राहत मिली है. बजट पेश करने से पहले ही उन्होंने कहा था कि यह उम्मीदों से भरा बजट होगा. इसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ाना, समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाना, घरेलू धारणा को ऊपर उठाना और बढ़ते मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाना है.