Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में आठवीं बार संसद में बजट पेश कर रही हैं, यह मोदी सरकार का 11वां बजट है. साल 2025-26 के इस बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं. निर्मला सीतारमण इस बार का बजट पेश करने के साथ ही सबसे ज्यादा बजट पेश करने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुकी हैं. वैसे महिला वित्त मंत्री के रूप में सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. इस बार भी वित्त मंत्री ने एक विशेष साड़ी पहनी जिसका संबंध बिहार से है. यह साड़ी उन्हें मधुबनी शैली में चित्रकला बनाने वालीं बिहार की महिला चित्रकार दुलारी देवी ने भेंट की जिन्हें उनकी कला के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
निर्मला सीतारमण ने अपने पिछले बजट में सरकार ने नई कर व्यवस्था में कुछ बदलाव किए थे, जिसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ाई गई थी, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) में वृद्धि की गई थी, साथ ही कुछ उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई थी. इस बार भी करदाताओं को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
बजट से एक दिन पहले पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में वित्तीय वर्ष 2025-26 में देश की अर्थव्यवस्था 6.3% से 6.8% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया. वहीं, वैश्विक चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बावजूद, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) लगभग 6.4% रहने की संभावना जताई गई.
Here are the Live Updates of Union Budget 2025:
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा बोलीं- किसानों को एमएसपी नहीं दिया गया
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमारे किसानों को MSP नहीं दिया गया, जो वो चाहते थे. वे परमाणु ऊर्जा की बात करते थे. लेकिन हमारे हरियाणा में परमाणु संयंत्र है, उस पर कुछ नहीं हो रहा है. कई मुद्दे हैं, गरीबों के लिए आवास, MNREGA पर कोई बात नहीं हुई. अभी बिहार और दिल्ली में चुनाव हैं तो उसी के लिए यह है, किसी और को कुछ नहीं दिया गया. हरियाणा को कुछ नहीं दिया गया."
एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर किसान पिछले 4 साल से धरने पर बैठे हैं- हरसिमरत कौर बादल
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बजट पर कहा कि राज्यों के नाम देखिए- बिहार, जहां चुनाव होने वाले हैं. सिर्फ बिहार, बिहार, बिहार. पंजाब का कोई ज़िक्र नहीं था. एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर किसान पिछले 4 साल से धरने पर बैठे हैं. उन्होंने किसानों के लिए क्या घोषणा की? मखाना बोर्ड. यह किसान विरोधी बजट था. अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों की बात नहीं सुनी गई, यह दुखद है
#WATCH | #UnionBudget2025 | Shiromani Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal says, "Look at the names of the states - Bihar, which is going to elections. Only Bihar, Bihar, Bihar. There was no mention of Punjab. Farmers are sitting in protest for the past 4 years over legal guarantee… pic.twitter.com/ipm2MRJPzf
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 Live: अमित शाह बोले- मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है
मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है. 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर.प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद करेगी
Union HM Amit Shah tweets, "The middle class is always in PM Modi’s heart. Zero Income Tax till Rs 12 Lakh Income.The proposed tax exemption will go a long way in enhancing the financial well-being of the middle class..."#UnionBudget2025 pic.twitter.com/lxBwvHfKEV
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 Live: चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.8% रहने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इसके 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
Union Budget 2025 Live income tax: किराये पर लगने वाले टीडीएस लिमिट बढ़कर 6 लाख रुपये
इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किराये पर लगने वाले टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की सीमा भी 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी है.यानी अगर आप किराया दे रहे हैं, तो अब पहले से ज्यादा राहत मिलेगी.
Budget 2025 LIVE Updates: इनकम टैक्स की नई दरें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स रिजीम की घोषणा की है.
0-4 लाख- NIL
4-8 लाख- 5%
8-12 लाख- 10%
12-16 लाख- 15%
16-20 लाख- 20%
20-25 लाख- 25%
30 लाख से ऊपर- 30%
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बड़ी घोषणा, अब 12 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स
अब 12 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स
#WATCH | #UnionBudget2025 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।" pic.twitter.com/qy9osoNezk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: 68 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड
पीएम-स्वनिधि योजना के माध्यम से 68 लाख स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हुए हैं। इस योजना को बैंक द्वारा ऋण सुविधा एवं 30 हजार रुपए की सीमा के साथ #UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम के साथ नव रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
- केन्द्रीय मंत्री @nsitharaman#Budget2025 pic.twitter.com/wv5Vfb6eza
Budget 2025 LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए घोषणाएं
'नया इनकम टैक्स बिल' न्याय के सिद्धांत पर आधारित होगा, टैक्सपेयर्स के लिए इसे समझना आसान होगा
मिडिल क्लास पर फोकस के साथ पर्सनल इनकम टैक्स में रिफॉर्म किए गए, रेंट पर TDS की सीमा 2.4, लाख से बढ़ाकर 6 लाख की गई, अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल की
Budget 2025 LIVE Updates: मोबाइल फ़ोन और भारत में बने कपड़े हुए सस्ते
🔴 #BREAKING | बजट 2025 में जनिए क्या-क्या हुआ सस्ता?#BudgetWithNDTV | #Budget2024 | #UnionBudget | #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/OzvVwU0j0D
— NDTV India (@ndtvindia) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: कैंसर की 36 दवाएं टैक्स फ्री
वित्त मंत्री ने कैंसर की 36 दवाओं को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.
🔴 #BREAKING | कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी ,कैंसर की 36 दवाएं टैक्स फ्री #BudgetWithNDTV | #Budget2024 | #UnionBudget | #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/pDVwBOk7Mj
— NDTV India (@ndtvindia) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी. यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं. विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा."
Budget 2025 LIVE Updates: बजट में फार्मा सेक्टर के लिए ऐलान
36 लाइफ सेविंग दवाओं को कस्टम ड्यूटी फ्री लिस्ट में शामिल करने का ऐलान
Budget 2025 LIVE Updates: 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी
वित्त मंत्री ने कहा कि मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए आवश्यक, युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी.
कौशल और उच्च स्तरीय शिक्षा में निवेश
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
🔹“मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए आवश्यक, युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी#ViksitBharatBudget2025 #UnionBudget2025 pic.twitter.com/PU89bpNzSt
Budget 2025 LIVE Updates: खिलौने का हब बनेगा भारत- वित्त मंत्री
भारत को खिलौने के क्षेत्र में वैश्विक हब के रूप में विकसित करने के लिए हम एक राष्ट्रीय योजना लागू करेंगे. योजना के अंतर्गत कौशल, निर्माण तंत्र के विकास से निर्मित खिलौने आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड के साथ विश्व पटल पर प्रस्तुत होंगे.
भारत को खिलौने के क्षेत्र में वैश्विक हब के रूप में विकसित करने के लिए हम एक राष्ट्रीय योजना लागू करेंगे। योजना के अंतर्गत कौशल, निर्माण तंत्र के विकास से निर्मित खिलौने आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड के साथ विश्व पटल पर प्रस्तुत होंगे।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
- केन्द्रीय मंत्री@nsitharaman#Budget2025 pic.twitter.com/Icw8LsAHmC
Budget 2025 LIVE Updates: सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी
जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.
सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ में निवेश
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
🔹जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी#ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 #UnionBudget2025 pic.twitter.com/I85G5nef6c
Budget 2025 LIVE Updates: अगले सप्ताह आएगा नया आयकर विधेयक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, "मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं. "
#UnionBudget2025 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, "मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।" pic.twitter.com/bAgGLUdIMO
— ANI_HindiN ews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है- वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है.''
#UnionBudget2025 दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है। pic.twitter.com/VH6casymK7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: SC-ST 5 लाख महिलाओं को व्यापार के लिए मिलेगा 2 करोड़ रुपये तक का कर्ज
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
#WATCH | #UnionBudget2025 | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।" pic.twitter.com/cqpMyhy5Oq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: पीएम धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत
वित्त मंत्री ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की है, इसके तहत मौजूदा योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से, यह कार्यक्रम निम्न उत्पादकता, मध्य स्तर की फसल घनत्व और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिलों को कवर करेगा
पीएम धन-धान्य कृषि योजना 🍀
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
मौजूदा योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से, यह कार्यक्रम निम्न उत्पादकता, मध्य स्तर की फसल घनत्व और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिलों को कवर करेगा
- केन्द्रीय मंत्री @nsitharaman#UnionBudget2025 #ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 pic.twitter.com/yaKZMIVc0r
Budget 2025 LIVE Updates: किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने की सीमा बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की
🔸देश भर के 07 करोड़ से अधिक कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लघु अवधि ऋण दिया जाता है।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
🔸नई योजना के तहत ऋण सीमा 03 लाख रुपए से बढ़कर 05 लाख रुपए हो गई है।
- केन्द्रीय मंत्री@nsitharaman#UnionBudget2025 pic.twitter.com/ulBrwoqsMa
Budget 2025 LIVE Updates: सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है- सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए, हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है. यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा."
#WATCH | #UnionBudget2025 | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए, हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है। यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक… pic.twitter.com/v724l5bZJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: MSMEs के लिए ऋण प्राप्ति को सुलभ बनाने के लिए बजट में बढ़ोतरी
वित्त मंत्री ने कहा कि सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ से 10 करोड़, अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड का अतिरिक्त ऋण दिया जाएगा.उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड्स की होगी शुरुआत होगी.
MSMEs के लिए ऋण प्राप्ति को सुलभ बनाना
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
🔹 सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ से 10 करोड़, अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड का अतिरिक्त ऋण
🔹उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड्स की होगी शुरुआत#UnionBudget2025 pic.twitter.com/Mm5umxtIpp
Budget 2025 LIVE Updates: MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी
वित्त मंत्री ने कहा MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी. MSME वर्गीकरण के लए टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी.
MSMEs के लिए नए वर्गीकरण मानदंड
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
• MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी
• MSME वर्गीकरण के लए टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी#ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 #UnionBudget2025 pic.twitter.com/Z3zldfLO5X
Budget 2025 LIVE Updates: बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा- वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा."
#UnionBudget2025 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।" pic.twitter.com/h5lfX9ZZ1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: बजट भाषण शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी सांसदों के विरोध के बीच अपना बजट भाषण शुरू किया.
#WATCH केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी सांसदों के विरोध के बीच अपना बजट भाषण शुरू किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
(सोर्स - संसद टीवी) pic.twitter.com/cWr0Y6WWEG
Budget 2025 LIVE Updates: इस बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है."
दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।" #UnionBudget2025 pic.twitter.com/W7hcl0mRQX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: भारत की योग्यता और सामर्थ्य में भरोसा बढ़ा है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. इस अवधि में भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है. हम अगले 5 वर्षों को एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में देखते हैं.
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पढ़ रही हैं बजट भाषण
विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पढ़ रही हैं बजट भाषण
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय कैबिनेट ने बजट-2025 को मंजूरी दी
केंद्रीय कैबिनेट ने बजट-2025 को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी.
#UPDATE | Union Cabinet approves #UnionBudget2025, meeting concludes.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: हमें बजट से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं- जयराम रमेश
हमें बजट से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं कि कुछ बड़े ऐलान होंगे और इससे निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा.देखते हैं मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में कुछ छूट मिलेगी या नहीं. साथ ही, हमें यह भी देखना होगा कि निवेशकों को 'tax terrorism' से कुछ छूट मिलती है या नहीं. हमने जीएसटी में कुछ सुधारों की मांग की है. दुनिया भर में मोदी 3.0 की चर्चा हो रही है, देखते हैं जीएसटी 2.0 कब आता है.
#WATCH | #UnionBudget2025 | Congress MP Jairam Ramesh says, "Budget has an intent, content - it both make the extent of the budget. We don't have much expectations from the budget that some big announcements will be made and that will encourage private investment... Let's see if… pic.twitter.com/Yo0etIzTCM
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: बजट के लिए वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की मिथिला कला वाली साड़ी चुनी है
वित्त मंत्री ने जो साड़ी बजट के खास दिन के लिए चुनी है, वह उन्हें तोहफे में मिली थी. इस साड़ी को बिहार की रहने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उनको गिफ्ट किया था. बता दें कि जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गईं थीं तो उस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at parliament as #UnionBudget2025 will be tabled in Lok Sabha, today, by Union Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/toKV9dMRlw
— ANI (@ANI) February 1, 2025
केंद्रीय बजट से पहले कैबिनेट की मीटिंग शुरू
केंद्रीय बजट पेश होने से पहले संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हुई.
Ahead of the presentation of #UnionBudget2025, Union cabinet meeting begins in Parliament.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार में बढ़त
बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार शनिवार के विशेष कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. सुबह 9:42 पर सेंसेक्स 206 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,706 और निफ्टी 55 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,563 पर था.
Budget 2025 LIVE Updates: राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री को दही-चीनी भी खिलाई
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री को दही-चीनी भी खिलाई.
VIDEO | Union Budget 2025: President Droupadi Murmu (@rashtrapatibhvn) offers ‘Dahi-Cheeni’ to Union Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) at Rashtrapati Bhavan.#BudgetSessionWithPTI #Budget2025WithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kI48ZaRFh8
Budget 2025 LIVE Updates: सबसे ज़्यादा बार बजट किस वित्त मंत्री ने पेश किया
जानने के लिए यहां करें क्लिक-
Budget 2025 LIVE Updates: राष्ट्रपति भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
#WATCH | Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance Pankaj Chaudhary meet President Droupadi Murmu at the Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025, today at Lok Sabha pic.twitter.com/D8PYCoGf4K
Budget 2025 LIVE Updates: बजट की कॉपियां संसद भवन में लाईं गईं
बजट की प्रतियां संसद में लाई गईं क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना 8वां केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी.
#WATCH | Delhi | Copies of #UnionBudget2025 are brought to parliament as Union Finance minister Nirmala Sitharaman will today table her 8th Union Budget, for the fiscal year 2025-26, in Lok Sabha pic.twitter.com/AKWZQYTExW
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो गईं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो गईं. वह पारंपरिक 'बही खाता' के बजाय एक टैब के माध्यम से संसद में #UnionBudget2025 पेश करेंगी.
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from the Ministry of Finance.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
She will present and read out the #UnionBudget2025 at the Parliament through a tab, instead of the traditional 'bahi khata'. pic.twitter.com/89XblFTwmk
Budget 2025 LIVE Updates: मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे
#WATCH | Delhi: Chief Economic Advisor Dr V. Anantha Nageswaran arrives at the Ministry of Finance. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025 in the Parliament today. pic.twitter.com/fTYBuY0h1s
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. वह आज संसद में UnionBudget2025 पेश करेंगी.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वह आज संसद में #UnionBudget2025 पेश करेंगी। pic.twitter.com/nbdXAyTUEz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हुईं
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
वित्त मंत्री आज बजट पेश करेंगी। pic.twitter.com/5aXEO662FR
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का बयान
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक पहुंच गए हैं. आम जनता को राहत देने वाले बजट के सवाल पर उन्होंने कहा कि "धैर्य रखिए दोपहर 12 बजे तक आपको सब खबर मिल जाएगी"
#WATCH दिल्ली: #UnionBudget2025 पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, "धैर्य रखिए दोपहर 12 बजे तक आपको सब खबर मिल जाएगी.." pic.twitter.com/tHrtoo0YRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक पहुंच गए हैं
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक पहुंच गए हैं. आम जनता को राहत देने वाले बजट के सवाल पर उन्होंने कहा कि "धैर्य रखिए दोपहर 12 बजे तक आपको सब खबर मिल जाएगी"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे। pic.twitter.com/5moHPqg6us
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025