
Rajasthan Vidhansabha Budget session 2025: राजस्थान विधानसभा में आज (21 मार्च) उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के विभागों से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे. प्रश्नकाल की कार्यवाही में कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और नगरीय विकास विभाग से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे.सदन में कार्य सलाहकार समिति (BAC) का प्रतिवेदन सदन में पेश किया जाएगा. साथ ही मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की ओर से आगामी दिनों के कामकाज का ब्यौरा पेश किया जाएगा.
सदन में इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
विधायक फूल सिंह मीणा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता ग्रुप - जावर माइंस) द्वारा जनहित के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों पर खनन एवं पेट्रोलियम मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक हमीर सिंह भायल पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में कृषि भूमि के संपरिवर्तन से उत्पन्न समस्याओं पर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक रूपेंद्र सिंह कुन्नर श्रीकरणपुर के केसरीसिंहपुर में नवीन मंडी प्रांगण की आवश्यकता का मुद्दा उठाएंगे.
भू-राजस्व संसोधन बिल समेत कई विधेयक होंगे पेश
सदन में आज विधेयक पेश किए जाएंगे. जिसमें राजस्थान भू-राजस्व संशोधन, विधिमान्यकरण विधेयक 2025 और राजस्थान लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान विधेयक 2024 शामिल हैं. इन दोनों विधेयकों पर चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.
विधायक हरिमोहन शर्मा और रामनिवास गावड़िया की भी याचिकाएं शामिल
विधायक हरिमोहन शर्मा की दो याचिकाएं भी आज की कार्यवाही में शामिल हैं. इसके अलावा विधायक रोहित बोहरा की याचिका सरमथुरा के खिन्नौट-चकईयापुरा गांवों के बीच पार्वती नदी पर हाई लेवल ब्रिज के निर्माण के संबंध में है. जबकि विधायक रामनिवास गावड़िया की याचिका डीडवाना-कुचामन में टोल नाकों की नियमानुसार दूरी निर्धारित करने के संबंध में हैं.
यह भी पढ़ेंः "मुझे जबरदस्ती बाहर निकाला, बच्चे घर में थे और अचानक चला दिया बुलडोजर", प्रशासन पर डॉक्टर के आरोप