
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था और 24 मार्च को इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र के दौरान कुल 24 बैठकों में 181 घंटे 52 मिनट तक कार्यवाही हुई, जिसमें नवाचार, पारदर्शिता और हंगामे बहस के माहौल के बीच कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए. इस सत्र में कुल 12 विधेयक पेश किए गए, जिनमें से 10 विधेयक सदन में पारित कर लिए गए और 3 विधेयक प्रवर समिति को भेज दिए गए.
राजस्थान विधियां निरसन विधेयक-2025
45 पुराने एवं अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त कर कानूनी सुधार की दिशा में कदम.
कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक-2025
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 19 मार्च को पेश लेकिन आखिरी दिन चर्चा के बाद प्रवर समिति को भेजा गया.
विकास प्राधिकरण संशोधन विधेयक-2025
भरतपुर एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश को नियमित विधेयक में परिवर्तित कर पारित किया गया.
मीसा बंदियों को पेंशन संबंधी विधेयक पारित
आपातकाल में जेलों में बंद नेताओं को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं और व्यवस्था का प्रावधान.
भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन अथॉरिटी बिल
जल संकट को देखते हुए पेश किया गया, लेकिन विस्तृत चर्चा के बाद पुनः प्रवर समिति के पास भेजा गया.
धर्मांतरण विरोधी विधेयक-2025
पेश किया गया, जिस पर चर्चा नहीं हो पाई.
कुल 231 स्थगन प्रस्ताव (नियम 50) प्राप्त हुए, जिनमें 71 प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर मिला. विशेष उल्लेख के 337 प्रस्ताव (नियम 295) में से 293 प्रस्ताव सदन में पढ़े गए, 92 प्रस्तावों के संदर्भ में राज्य सरकार से जानकारी प्राप्त की गई और 40 प्रस्ताव विधायकों की अनुपस्थिति के कारण व्यपगत कर दिए गए.
सदन में कुल 767 पर्चियां प्रस्तुत हुईं, जिनमें से शलाका द्वारा 84 पर्चियां चयनित की गईं. ध्यानाकर्षण के लिए 811 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 7 प्रस्ताव अग्राह्य किए गए और 804 प्रस्ताव राज्य सरकार को तथ्यात्मक जानकारी के लिए भेजे गए 400 प्रस्तावों के उत्तर प्राप्त हुए.
आय-व्ययक अनुमान (2025-26) 19 फरवरी को उपस्थापित किया गया, जिसमें पिछले सत्र से एक दिन अधिक, कुल 5 दिन सामान्य वाद-विवाद निर्धारित कर 96 विधायकों ने भाग लिया. 27 फरवरी को उपमुख्यमंत्री ने परिवर्तित आय-व्ययक पर राज्य सरकार का उत्तर दिया.
सत्र की शुरुआत में सदन को पेपरलेस बनाने के प्रयास के तहत आईपैड की सुविधा प्रदान की गई और सदन का नया स्वरूप, गुलाबी शहर की तर्ज पर, गुलाबी रंग के नये कलेवर में सजाया गया.
ये भी पढ़ें:- झगड़े में पति ने थप्पड़ मारा तो गर्भवती पत्नी ने कर लिया सुसाइड! 11 महीने पहले ही हुई थी शादी
ये VIDEO भी देखें