DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी! DA में 4% बढ़ोतरी का ऐलान संभव

DA Hike News: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले तोहफा देने की तैयारी में जुटी मोदी सरकार आज महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meeting) में इस पर फैसला हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा महंगाई भत्ता 46% है. इस संभावित बढ़ोतरी के बाद DA 50% हो जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का फायदा 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 68 लाख पेंशनर्स को होगा. 

इसके पहले अक्टूबर 2023 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 46% किया था. सूत्रों की मानें तो बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा. यानी उन्हें एरियर के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. 4% महंगाई भत्ता 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक ही मिलेगा.

आपको बताते चलें कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाता है तो कर्मचारियों को मिलने वाला हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेंस एजुकेशन अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे दूसरे भत्ते भी बढ़ने तय होते हैं. यानी इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- NDTV डिफेंस समिट में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 'भारतीयता की वजह से मजबूत हुई रक्षा व्यवस्था'