Gold Silver Rate: आसमान छूने लगे सोने के दाम, राजस्थान में 80 हजार के पार पहुंची कीमत, जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों को लेकर आज सर्राफा बजार में काफी उतार चढ़ाव के संकेत मिल रहे है. शुक्रवार को चांदी में मामूली गिरावट देखने को मिली है. सोना जहां अपनी रफ्तार में है. वहीं, चांदी की चमक आज थोड़ी फीकी रहने के आसार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold -Silver Price Today

Gold Silver Rate Today : देश में सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से ठहराव देखने के बाद नए साल के पहले हफ्ते के आखिरी दिन कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके चलते गुरुवार को सोना जहां 80 हजार रुपये के पार पहुंच गया, वहीं चांदी भी चमक उठी. चांदी की कीमत 92 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को पार कर गई है. जो सर्राफा बाजार में मजबूती का संकेत दे रहा है.  जिसे आने वाले समय में शादियों के सीजन के लिए  बाजार के लिए अच्छा माना जा रहा है. 

सोने की चमक 300 रुपए  और बढ़ी

जयपुर में सोना सबसे ज्यादा कारोबार वाली कमोडिटी में से एक है.  जयपुर सर्राफा बाजार के मुताबिक, गुरुवार को जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 78,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 72,410 रुपये रहा. वहीं आज यानी शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 72,750 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 79,350 रुपये है जिसमें कल के मुकाबले आज फिर से 300 रुपये की तेजी देखने को मिली है.

कितनी हो गई चांदी की कीमत?

गुरुवार को चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली. चांदी 500 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. लेकिन वहीं आज यानी शुक्रवार को चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली  है.चालू सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में शुक्रवार को 1 किलो चांदी की कीमत 92,400 रुपये प्रति ग्राम है. जिसमें 100 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दिन चढ़ने के साथ इसमें बढ़ोतरी होगी.

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट सोने का हॉलमार्क नंबर अलग-अलग होता है. उदाहरण के लिए, 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.  इससे शुद्धता पर कोई संदेह नहीं रह जाता. कैरेट सोना मतलब 1/24 प्रतिशत सोना, अगर आपकी ज्वेलरी 22 कैरेट की है तो 22 को 24 से भाग दें और 100 से गुणा करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया नया अपडेट, 6691 करोड़ से जुड़ा है मामला

Topics mentioned in this article