विज्ञापन

2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया नया अपडेट, 6691 करोड़ से जुड़ा है मामला

2000 Rupee Note Withdrawal: बैंक नोटों को जमा करने/बदलने वाले 19 आरबीआई ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.

2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया नया अपडेट, 6691 करोड़ से जुड़ा है मामला
2000 रुपये के 98.12 प्रतिशत नोट बैंक में वापस जमा हुए.

Rajasthan News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नया अपडेट जारी किया है, जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है. आरबीआई ने बुधवार को बताया है कि 2000 रुपये के 98.12 प्रतिशत नोट अबतक बैंक में वापस जमा हो चुके हैं. जबकि 6691 करोड़ रुपये की कीमत के बाकी नोट अब भी लोगों के पास हैं.

19 मई को बंद हुआ था 2000 का नोट

आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही इन नोटों को बैंक में वापस जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है. आरबीआई ने बयान में कहा कि चलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 31 दिसंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर 6691 करोड़ रुपये रह गया. यह मूल्य 19 मई 2023 को आरबीआई के फैसले के दिन 3.56 लाख करोड़ रुपये था.

अब भी बदलवा सकते हैं 2000 का नोट

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपये के कुल 98.12 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं. इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. हालांकि, अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा आम लोग देश के किसी भी डाकघर से डाक के जरिये 2000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय को अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं.'

2016 में पेश हुआ था 2 हजार का नोट

चलन से वापस लिए जाने के बावजूद 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं. आरबीआई ने नवंबर, 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद 2,000 रुपये के नोट पेश किए थे.

ये भी पढ़ें:- 'जब व्यक्ति का अंतिम समय आता है तो पुण्य याद आते हैं', अरविंद केजरीवाल पर BJP सांसद ने साधा निशाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close