Income Tax Department in Jodhpur: जोधपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेयरी उत्पाद से जुड़े एक व्यापारी के ठिकानों पर सर्च अभियान शुरू किया है. मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने स्थित एक आवास पर आयकर विभाग की टीम द्वारा सर्वे की कार्रवाई की जा रही है.
इसके साथ ही बासनी औद्योगिक क्षेत्र में भी आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी गुरुवार सुबह हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे थे. टीम में जोधपुर जिले के अधिकारियों के साथ-साथ आसपास के जिलों की टीमें भी शामिल हैं, जो एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई कर रही हैं.
आयकर विभाग को खुफिया इनपुट मिला था
सूत्रों के मुताबिक डेयरी प्रोडक्ट से जुड़े व्यापारी घनश्याम सोनी के आवास व प्रतिष्ठानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्च कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि डेयरी उद्योग से संबंधित लेन-देन को लेकर आयकर विभाग को खुफिया इनपुट मिला था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. फिलहाल आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है और कार्रवाई लगातार जारी है.
जोधपुर में डेरी प्रोडक्ट उद्योग से जुड़े घनश्याम सोनी से संबंधित संस्थानों और अन्य लोगों पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है. गुरुवार सुबह 5:00 बजे शुरू हुई कार्रवाई का दायरा दूसरे दिन भी जारी रहा. जहां घनश्याम सोनी के ठिकानों, बसनी इंडस्ट्रियल एरिया, बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया, गुलाब सागर, मंडोर मंडी सहित कई ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और घोषित आय से जुड़े इनपुट मिले थे
आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान हर स्थान पर पुलिस तैनात की गई है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी गई है. सूत्रों के अनुसार विभाग को घनश्याम सोनी के मालानी घी प्रोडक्ट के बारे में समूह की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और घोषित आय से जुड़े इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर आयकर विभाग की टीम सर्च कर रही है.
बताया जा रहा है कि मालानी ग्रुप जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में डेयरी उत्पादों, विशेषकर घी के थोक व्यापारी हैं. मालानी समूह के संबंध में ऑनलाइन जानकारी के अनुसार उनके डायरेक्टर्स में घनश्याम सोनी के अलावा सुनीता सोनी, विनोद सोनी और विवेक सोनी शामिल हैं. कंपनी का टर्नओवर भी 500 करोड़ रुपए से अधिक बताया गया है, जो इनके बड़े पैमाने पर कारोबार को दर्शाता है.