IND vs ENG 2st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 304 रन बनाए हैं. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने काफी शानदार शुरुआत की है.
कप्तान ने खेली विस्फोटक पारी
जिसमें भारत कप्तान रोहित शर्मा ने काफी विस्फोटक पारी खेली है. रोहित पिछले बहुत समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. वहीं आज के इस मैच में उनकी इस पारी ने सभी फैंस को खूश कर दिया है. कप्तान का साथ देते हुए उपकप्तान शुभमन गिल ने भी ने भी बहुत ही शानदार पारी खेली.
रोहित ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड
रोहित ने इस मैच के पावरप्ले में ही तीन शानदार से छक्के लगाए. जिसके बाद उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रोहित ने दुनिया के महान बल्लेबाज क्रिस गेल को अब छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब सबसे अधिक के मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.
शाहिद अफरीदी अभी पहले नंबर पर
इसके साथ ही सबसे ज्यादा छक्के लगाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने ने 351 छक्के लगाए हैं. वहीं अब रोहित शर्मा 332 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. क्रिस गेल ने वनडे में कुल 331 छक्के लगाए हैं. जिससे वह अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
छक्कों में दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज
351 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
332 रोहित शर्मा (भारत)
331 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
270 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
229 एमएस धोनी (भारत)
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आज सीरीज नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, पहले मैच में इंग्लैंड को दी थी शिकस्त