अभिषेक शर्मा के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, 150 रन से मिली करारी शिकस्त; 4-1 से भारत के नाम सीरीज

भारत और इंग्लैंड की पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की. आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने भारत को 150 रनों से जीत दिलाई. अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभिषेक शर्मा.

India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड की पांच टी20 मैचों की सीरीज रविवार को समाप्त हो गई है. जिसमें भारत ने 4-1 से अपना कब्जा जमाया है. जिसमें से आखिरी और 5 वें मैच में भारत ने 150 रनों से इंग्लैंड की टीम को धोया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाये थे. जिसमें भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी का बहुत योगदान रहा है. इसके जबाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में मात्र 97 रन पर सिमट गई.

अभिषेक ने लगाए 13 छक्के और 7 चौके

इस मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने यागदार शतक जमाया. उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौकों और 13 छक्कों के जरिए 135 रन बनाए. यह भारत के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी है. इस शतक के साथ ही अभिषेक शर्मा ने अपने नाम एक नया रिकार्ड कर लिया है.  वह अब भारत के दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक के ऊपर अब रोहित शर्मा है जिन्होंने 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

भारत के कई खिलाड़ी नहीं छु सके दहाई का अंक

अभिषेक के अलावा शिवम दुबे ने 30 और तिलक वर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया. संजू सैमसन और अक्षर पटेल के बल्ले से 16 और 15 रन निकले. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव (2), हार्दिक पांड्या (9) और रिंकू सिंह (9) दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचे सके. जिसमें इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्से ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और जेमी ओवरटन ने एक-एक विकेट हासिल किया.  

मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट 

मैच में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन ओपनर फिल साल्ट ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों के जरिए 55 रन बटोरे. जैकब बेथल ने 10 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर (7), हैरी ब्रूक (2) और लियाम लिविंगस्टोन (9) समेत इंग्लैंड के आठ प्लेयर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. बैन डकेट का खाता नहीं खुला. जिसमें भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक ने दो-दो जबकि रवि बिश्नोई ने एक शिकार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- U19 World Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप