विज्ञापन

IPL Mega Auction 2025: राजस्थान में आर्चर की वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका; जानें किसको कितना मिला पैसा

आईपीएल 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लिश खिलाड़ी को वापिस अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद नीलामी के पहले दिन राजस्थान ने 3 खिलाड़ी खरीदे. जिसमें 2 स्पिनर और एक तेज गेंदबाज शामिल है.  

IPL Mega Auction 2025: राजस्थान में आर्चर की वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका; जानें किसको कितना मिला पैसा
राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम.

IPL Mega Auction 2025 News: सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी में सभी टीम अपना स्‍क्‍वाड मजबूत बनाने पर ध्‍यान दे रही है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने भी मेगा ऑक्शन में अपना खाता खोल लिया है. टीम ने पहले ही अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. इसके बाद ऑक्शन में उतरी टीम ने सबसे देरी से अपना पहला खिलाड़ी खरीदा. 

राजस्थान अभी तक 79 करोड़ के अधिकतम बजट को पूरा इस्तेमाल कर चुका है. इसके बाद फ्रेंचाइजी सिर्फ 41 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी, जिसमें उसे 19 खिलाड़ी और खरीदने हैं.

आर्चर की हुई टीम में वापसी

IPL के इस मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को फिर से खरीद लिया है. आर्चर को राजस्थान ने 12.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. इसी के साथ आर्चर 2021 के बाद राजस्थान की टीम में वापस लौटे हैं. इसके साथ ही राजस्थान ने स्पिनर महीश तीक्षणा को 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा है और लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा को टीम ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये देखकर टीम का हिस्सा बना लिया है. 

6 खिलाड़ी पहले कर लिए रिटेन 

वहीं BCCI ने इस बार 6 रिटेंशन या राइट टू मैच के विकल्प सभी फ्रेंचाइजी को दिए थे. जिसमें राजस्थान ने ऑक्शन से पहले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. जिसमें टीम ने संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्‍वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरल (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़) और संदीप शर्मा (4 करोड़) को शामिल किया था. इसके साथ ही राजस्थान के IPL में अपनी टीम की बुनियाद तैयार कर ली थी.

राजस्थान की अभी तक की स्‍क्‍वाड

1.संजू सैमसन 
2.यशस्वी जायसवाल 
3.रियान पराग 
4.ध्रुव जुरेल
5.शिमरॉन हेटमायर 
6.संदीप शर्मा 
7.जोफ्रा आर्चर 
8.करोड़ महीश तीक्षणा
9.करोड़ हसारंगा

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने सभी को छोड़ा पीछे, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी; जानें किस टीम ने खरीदा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close