IPL Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. इस बार ये ऑक्शन दो दिन हो रहा है. ऑक्शन के लिए इस बार बीसीसीआई की तरफ से कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं. इसके अलावा एसोसिएट देशों की तरफ से चार खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार पहले से ज्यादा पैसा खर्च होगा क्योंकि बीसीसीआई ने नीलामी पर्स को बढ़ा दिया था.
पंजाब भी किसी से पीछे नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है. IPL ऑक्शन के पहले ही दिन ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जांयट्स ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा है. वहीं, ऋषभ के बाद अब तक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर का नाम है. श्रेयस अय्यर को इस बार पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मिचेल स्टार्क के नाम था पिछला रिकॉर्ड
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का पिछला रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें केकेआर ने 24.25 करोड़ रूपए की कीमत पर पिछले साल खरीदा था. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों की देरी में दो बार टूट गया. सबसे पहले श्रेयस अय्यर ने स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा और उसके कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत अय्यर को पीछे छोड़कर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
दिल्ली कैपिटल्स ने पंत किया था रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था जिसके कारण उन्हें नीलामी में उतरना. लखनऊ और बेंगलुरु के बीच पंत के लिए जंग चल रही थी. अब बेंगलुरु और लखनऊ की यह जंग 9 करोड़ के ऊपर पहुंच गई थी. हैदराबाद भी इस जंग में शामिल हो गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुर टाइगर कमलकांत पुनिया WBC खिताब के लिए डायलन बिग्स से भिड़ेंगे, जानें कब होने वाला है मुकाबला