Manchester Test 4th day: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया.
केएल राहुल की शुरुआत धीमी थी, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वह गिल से आगे निकले. राहुल 210 गेंद पर 8 चौके की मदद से 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं गिल 167 गेंद पर 10 चौके की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 174 रन की साझेदारी हुई है. भारत अभी इंग्लैंड से उसकी पहली पारी के आधार पर 137 रन पीछे है.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ खड़ा किया था और भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. जो रूट के 150 रन के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शतक लगाया. स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली.
क्रॉले ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पोप ने 71 और ब्रायडन कार्स ने 47 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- चौथे टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, 5वें मैच में ईशान किशन हो सकते हैं शामिल: रिपोर्ट्स