SRH vs RR IPL 2025: कांटे की टक्कर के मैच में जीता हैदराबाद, 44 रन से पहला मैच हारी राजस्थान रॉयल्स

रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का दूसरा मैच हुआ, जिसे हैदराबाद ने 44 रनों से जीत लिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें ईशान की नाबाद 106 रन की धमाकेदार पारी शामिल थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम.

SRH vs RR IPL 2025: रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरेशनल स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसको सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से अपने नाम कर लिया और राजस्थान अपना पहला मैच हार गई. राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, लेकिन उनके गेंदबाज इस फैसले पर खरे नहीं उतरे. 

हैदराबाद ने बनाया टूर्नामेंट का दूसरा बड़ा टोटल

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने ताबड़तोड़ अंदाज में 20 ओवर में 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च टोटल है. जिसमें उनके बल्लेबाजों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. शुरुआत में बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा 24 रन बनाए जबकि साथ में आए ट्रेविस हेड 31 गेंदों पर 67 रन बनाए और टीम को मजबूत जगह लाकर खड़ा कर दिया.

इसके बाद ईशान ने 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके साथ ही क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए. वहीं राजस्थान की तरफ से इसमें तुषार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. 

राजस्थान को शुरुआत में लगे बड़े झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने भी हैदराबाद को कांटे की टक्कर दी. राजस्थान की टीम को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लग गए. जिसके कारण उनको दबाब में खेलना पड़ा. टीम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे यशस्वी जायसवाल(1) और रियान पराग (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Advertisement

इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जिसमें संजू सैमसन ने (66) और  ध्रुव जुरेल ने (70) रन बनाए. जिससे राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स मैच, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड