Rajasthan: 'SMS मेडिकल कॉलेज में हो जाएगा एडमिशन' बेटे को NEET पास कराने के नाम पर ठग लिए 85 लाख

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी ने अपने कई नाम रखे हुए थे और संदेह है कि उसने कई राज्यों में लोगों को झांसा दिया
NDTV

राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एक ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है. अलवर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 85 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस को संदेह है कि इस शातिर अपराधी ने राजस्थान के बाहर भी कई राज्यों में इसी तरह से लोगों को झांसा दिया और करोड़ों की ठगी की है. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया.

फर्जी नाम और पहचान बताकर दिलाया भरोसा

अलवर के एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने बताया कि 8 दिसंबर 2021 को परिवादी ने पुलिस में शिकायत की थी. परिवादी ने बताया कि आरोपी ने फर्जी नाम और पहचान देकर उसे भरोसे में लिया और लाखों रुपये ठग लिए. आरोपी विवेक कुमार ने खुद को विनोद सिंह बताकर उसके पुत्र को नीट परीक्षा में पास करवाने और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में दाखिला दिलाने का भरोसा दिया था. इसके एवज में उसने परिवादी से 85 लाख रुपये ठग लिए.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शिवाजी पार्क में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शरण कांबले (आईपीएस) और सीओ अंगद शर्मा (आरपीएस) की निगरानी में थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

बिहार का रहनेवाला है आरोपी

अलवर पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार के सिवान जिले का रहनेवाला है जो वाराणसी में किराये पर रहता था. आरोपी विवेक कुमार की उम्र 32 वर्ष है और उसने कई नामों का इस्तेमाल किया था, जैसे विनीत जोशी, राहुल राज और राहुल गुप्ता. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप और एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से विभिन्न राज्यों में फर्जीवाड़ा कर लोगों से करोड़ों की ठगी करने में लिप्त रहा है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य संभावित पीड़ितों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.

/ये भी पढ़ें-: Rajasthan: IAS अधिकारी ने IAS पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, कहा- 'राजस्थान कैडर के लिए जबरन की शादी'

Advertisement