Rajasthan News: राजस्थान की नौकरशाही से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जयपुर में एक महिला आईएएस अधिकारी ने अपने आईएएस पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने एसएमएस अस्पताल थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर राजस्थान कैडर पाने के लिए जबरन शादी करने सहित कई बेहद गंभीर आरोप लगाए है.
क्या हैं महिला IAS के मुख्य आरोप?
एसएमएस हॉस्पिटल थाना प्रभारी रामकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को अपने पति आशीष मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी ने अपने पति पर मुख्य रूप से ये गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पति आशीष मोदी पर राजस्थान कैडर पाने के लिए भावनात्मक रूप से झूठ बोलकर और जबरन दबाव बनाकर शादी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा अफेयर और मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा?
थाना प्रभारी रामकेश ने बताया कि महिला आईएएस की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (जबरन शादी), 308(2), 127(2), 140(3), 61(2), और आईटी एक्ट की धारा 66, 66C, 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी श्रीमनलाल मीणा को सौंपी गई है.
कौन हैं IAS आशीष मोदी?
IAS आशीष मोदी भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उनका विवाह राजस्थान कैडर की भारती दीक्षित से हुआ है. आशीष मोदी राजस्थान सरकार के कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों में गिना जाता. वर्तमान में वह बिहार में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्य सचिव? सुधांश पंत के दिल्ली ट्रांसफर के बाद इन नामों की चर्चा तेज
यह भी पढ़ें: Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का ट्रांसफर, अब दिल्ली में संभालेंगे 'सामाजिक न्याय' का जिम्मा