विज्ञापन

Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का ट्रांसफर, अब दिल्ली में संभालेंगे 'सामाजिक न्याय' का जिम्मा

Sudhansh Pant Transfer: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, पंत ने खुद सीएस का पद छोड़ने की इच्छा जताई थी.

Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का ट्रांसफर, अब दिल्ली में संभालेंगे 'सामाजिक न्याय' का जिम्मा
IAS Sudhansh pant
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में मंगलवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य के मुख्य सचिव (Chief Secretary) सुधांश पंत को केंद्र सरकार में स्थानांतरित (Transfer) कर दिया गया है. 1991 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी सुधांश पंत अब नई दिल्ली में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव (Secretary) का पदभार संभालेंगे. यह तबादला ऐसे समय हुआ है जब उनके रिटायरमेंट में महज 14 महीने शेष थे. इस अचानक हुए बदलाव ने राज्य के प्रशासनिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

केंद्र-राज्य समन्वय की अहम कड़ी थे पंत

सुधांश पंत राजस्थान में मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने वाली एक बेहद अहम कड़ी माने जाते थे. उनकी गिनती दिल्ली में सत्ता के शीर्ष करीबियों में होती थी. प्रशासनिक दक्षता और केंद्र के साथ बेहतर तालमेल के कारण उन्हें इस पद के लिए एक मज़बूत दावेदार माना जाता था. राज्य के लिए यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि मुख्य सचिव का पद राज्य के पूरे प्रशासनिक ढांचे का शीर्ष होता है. उनकी अनुपस्थिति से केंद्र और राज्य के बीच चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और समन्वय पर प्रभाव पड़ सकता है, हालांकि जल्द ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की जाएगी.

सुधांश पंत 1 दिसंबर 2025 को दिल्ली में जॉइन कर सकते हैं.

मुख्य सचिव का पद छोड़ने वाले दूसरे आईएएस

ब्यूरोक्रेसी के जानकारों के अनुसार, मुख्य सचिव का पद छोड़ने वाले वो दूसरे आईएएस हैं. इससे पहले वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री (साल 2013 में) रहते हुए राजीव महर्षि भी मुख्य सचिव का पद छोड़कर दिल्ली चले गए थे. वहीं, अब अचानक सुधांश पंत को लेकर हुए इस फैसले के बाद नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

2024 को मुख्य सचिव पद पर किया गया था नियुक्त

सुधांश पंत को 1 जनवरी, 2024 को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. उनका रिटायरमेंट फरवरी 2027 में होना था, लेकिन रिटायरमेंट से करीब 14 महीने पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया है.

कब और कहां रहे तैनात ?

सुधांश पंत  राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आईएएस रहे है. उन्हें राजस्थान की पूर्व सीएस उषा शर्मा  के बाद उन्हें यहां बतैर सीएस नियुक्त किया था. उनकी इससे पहले पोस्टिंग बतौर एसडीओ जयपुर में 1993 में हुई थी. इसके बाद जैसलमेर और झुंझुनू का कलेक्टर बनाया गया था. इसके बाद विभिन्न पदों पर रहे. पिछली गहलोत सरकार में उनका तीन महीने में ही तीन बार तबादला कर दिया गया था. राजस्थान सरकार में वन पर्यवारण विभाग में प्रिंसिपल सचिव रहे सुधांश पत राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं.

सुधांश पंत के कैरियर की शुरुआत 

साल 1967 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पैदा हुए सुधांश पंत ने साल 1981 में नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद IIT खड़गपुर से बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने के लिए IIT मुंबई में कॉर्पोरेट ट्रेनी की जॉब छोड़ दी. इस बीच उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC की तैयारी के दौरान नैनीताल के एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम किया.

यह भी पढ़ें; जानें कौन है राजस्थान के नए CS, IIT से पढ़ाई के बाद बनाया प्रशासनिक सेवा में करियर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close