Accident: घर लौट रहे पूरे परिवार को पत्थरों से ओवरलोड भरे ट्रक ने कुचला, 3 की मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा

Rajasthan: हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष देखने मिला. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident in Barmer: बाड़मेर में शुक्रवार देर रात को पत्थरों से ओवरलोड भरे ट्रक ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कुचल दिया. यह हादसा धोरीमन्ना के भाखरी लूखु गांव में NH 68 पर हुआ. इस हादसे में एक युवक, उसके दादा-दादी और बेटा-बहू घायल हो गए. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष देखने मिला. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. तब मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की.

खेत में काम करके घर लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, नाथाराम पुत्र कानाराम का लूखु के पास भाखरी में खेत है. खेत में इन दिनों रबी की फसल बोई हुई है. इस दौरान घर से दिन में पूरा परिवार खेत में काम करने गया हुआ था. रात को जब सभी सदस्य काम से वापस लौट रहे थे, तभी ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में नाथाराम (65), उसकी पत्नी टीमूदेवी (60) और पोते नरेश (10) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि किशनाराम और उसकी पत्नी लक्ष्मी घायल हो गई.

Advertisement

ग्रामीणों ने लगाए आरोप

हादसे के बाद चालक ने ट्रक को मौके से थोड़ी दूर स्थित पेट्रोल पंप पर ले जाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद ड्राइवर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है. हादसे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देने के बावजूद समय एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. आक्रोशित ग्रामीओं के विरोध- प्रदर्शन के बाद मामला बिगड़ गया. इसकी सूचना पर गुड़ामालानी डिप्टी सुखराम बिश्नोई और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.   

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लक्खी मेले में शामिल होने खाटूश्यामजी आए जत्थे पर सब्जी-फल से भरा ट्रक पलटा, 1 श्रद्धालु की मौत, एक घायल
 

Advertisement
Topics mentioned in this article