ACB Action: 10000 रुपये की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, PM आवास योजना के लिए मांगा था घूस

ACB Action: राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकलसर ग्राम पंचायत के सरपंच को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कार्यालय.

ACB Action In Sri Ganganagar: राजस्थान में ACB की टीम लगातार कार्रवाई करती जा रही है. हाल ही में ACB की टीम ने SDM ऑफिस में रिश्वत का खुलासा किया था. उससे पहले टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथों दबोचा था. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के श्रीगंगानगर से सामने आया है.

जहां ACB ने एक सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ की ए.सी.बी. चौकी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें आरोपी गणेशाराम गोदारा सरपंच ग्राम पंचायत मोकलसर, पंचायत समिति सूरतगढ़, को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मांगी रिश्वत 

मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी हनुमानगढ़ को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी सरपंच गणेशाराम द्वारा परिवादी के पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने की एवज में परिवादी से 12000/- रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था. 

10 हजार लेते रंगे हाथ दबोचा

महानिदेशक ने आगे बताया कि इसके बाद एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में ए.सी. बी. हनुमानगढ़ की अति० पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत  के नेतृत्व में टीम बनैय गई. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिह ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा सरपंच ग्राम पंचायत मोकलसर को 10000/- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.      

Advertisement

आरोपी से पूछताछ जारी

महानिदेशक के अनुसार, आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें- ACB ने PWD इंजीनियर को 3 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चादर के नीचे छिपाई थी रकम

Advertisement