ACB ने PWD इंजीनियर को 3 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चादर के नीचे छिपाई थी रकम

ACB Action: परिवादी ने एसीबी चौकी, करौली को शिकायत दी थी. इसके बाद भरतपुर रेंज की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी के घर पर एसीबी टीम की कार्रवाई

ACB trapped the engineer: ACB ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर को रिश्वत लेते ट्रैप किया. हिण्डौन सिटी (करौली) के अधिशाषी अभियंता को 3 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी इंजीनियर भवानी सिंह मीणा को ने बिल पास करने की एवज में कमीशन मांगा था. आरोपी परिवादी की फर्म मैसर्स संतोष कन्ट्रक्शन कंपनी, गंगापुर सिटी से कमीशन की डिमांड कर रहा था. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग के टेंडर लेकर 43.19 लाख रुपए का काम कराया था. बिल के भुगतान की एवज में कमीशन के तौर पर 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी.

बेड पर चादर बिछाकर छुपाई रकम

इसी के चलते आज (23 मई) को परिवादी को रिश्वत लेने के लिए इंजीनियर ने उसके घर पर बुलाया था. उसने यह रकम लेकर घर के बेडरूम में डबल बेड पर रखकर ऊपर चादर बिछा दी. जबकि शिकायत मिलने के बाद एसीबी ट्रैप के लिए तैयार थी. भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में टीम ने यह कार्रवाई की. आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी.

करौली चौकी को मिली थी शिकायत

एसीबी महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया, "एसीबी चौकी करौली को इस संबंध में शिकायत मिली थी. आरोपी ने परिवादी से उसकी फर्म द्वारा कराए गए पेच रिपेंरिंग कार्यों की 43.19 लाख में से 10 लाख रुपए का बिल बनाकर 8.35 लाख का फर्म को भुगतान करने और शेष राशि का भी स्वयं द्वारा भुगतान कराने की कही थी. बतौर कमीशन 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा था."

यह भी पढ़ेंः कोटा में कोचिंग छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement
Topics mentioned in this article