Rajasthan: अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने एक कैफे मालिक पर शादी का झूठा वादा करके लंबे समय तक उसका शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, मदार के रहने वाले एक युवक ने उसे शादी का भरोसा देकर पिछले चार साल से अपने झांसे में रखा. इस दौरान स्टूडेंट नाबालिग थी. आरोप है कि आरोपी ने स्टूडेंट को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ गलत हरकतें कीं और उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो पब्लिक करने की धमकी देकर उस पर दबाव बनाता रहा.
बालिग होने पर शादी से किया इनकार
पीड़िता ने बताया कि जब वह बालिग हुई और आरोपी से शादी करने की बात कही, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसी दौरान आरोपी की किसी अन्य युवती से सगाई होने की जानकारी सामने आई. इसके बावजूद आरोपी द्वारा पीड़िता से संपर्क बनाए रखने का प्रयास किया गया. जब छात्रा ने उसकी सगाई का हवाला देते हुए संबंध समाप्त करने की बात कही, तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद छात्रा ने अपने साथ हुए व्यवहार को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया.
जांच और मेडिकल प्रक्रिया शुरू
पीड़िता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने आरोपी हर्ष नंदवानिया के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा पीड़िता के बताए गए घटनास्थलों का मौका मुआयना किया जा रहा है. साथ ही पीड़ित छात्रा का सरकारी अस्पताल में आवश्यक मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा. थानाअधिकारी नरेंद्र जाखड़ के अनुसार मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और उपलब्ध तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.