Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट ले ली है. आधी रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है. बसंत पंचमी के पर्व पर हुई इस बेमौसम बरसात ने जहां एक ओर सर्दी को दोबारा बुला लिया है, वहीं दूसरी ओर शादियों के सीजन और खेतों में खड़ी फसलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. गुरुवार को जैसलमेर और सीकर में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 23 जनवरी को जयपुर समेत 14 जिलों में आंधी-बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 11 जिलों में येलो अलर्ट है. वहीं 24 जनवरी से सिस्टम कमजोर हो जाएगा.
प्रमुख संभागों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, शेखावाटी, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में मौसम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. विभाग ने आगामी घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज झोंकेदार हवाओं, बिजली चमकने और भारी ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. विशेष रूप से जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, करौली, चूरू और हनुमानगढ़ सहित करीब 17 जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
शेखावाटी में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
वही बीती रात सीकर के रींगस उपखंड सहित शेखावाटी के कई इलाकों (सरगोठ, सिमारला जागीर, महरौली, कोलवा) में कुदरत का कहर देखने को मिला. यहां तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने खेतों को सफेद चादर से ढक दिया. ओले गिरने से खेतों में पकने को तैयार जौ, गेहूं और सरसों की फसलों को भारी नुकसान की आशंका है. आज बसंत पंचमी पर प्रदेशभर में हजारों शादियां हैं, लेकिन अचानक हुई बारिश ने समारोहों के रंग में भंग डाल दिया है.
राजधानी जयपुर का हाल
गुलाबी नगरी जयपुर में सुबह से ही बादलों का डेरा है और रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी है. तेज ठंडी हवाओं के कारण दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आई है. कल भी दिन भर बादलों और सूरज के बीच आंख मिचौली चलती रही, जिससे धूप का असर काफी कम रहा. जयपुर में वर्तमान अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.1 डिग्री, अलवर में 6.0 डिग्री, जयपुर में 12.6 डिग्री, पिलानी में 9.7 डिग्री, सीकर में 12.0 डिग्री, कोटा में 11.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.2 डिग्री, बाड़मेर में 13.4 डिग्री, जैसलमेर में 11.7 डिग्री, जोधपुर में 12.9 डिग्री, माउंट आबू में 9.0 डिग्री, फलोदी में 13.2 डिग्री, बीकानेर में 13.4 डिग्री, चूरू में 10.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.2 डिग्री, नागौर में 8.7 डिग्री, जालौर में 10.3, सिरोही में 9.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 8.1 डिग्री, करौली में 5.8 डिग्री, दौसा में 6.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
27-28 जनवरी को फिर आएगा नया विक्षोभ
राहत की उम्मीद फिलहाल कम है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 28 जनवरी के बीच एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भाग में सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से राज्य में फिर से मावठ होने की प्रबल संभावना है, जिससे फरवरी की शुरुआत में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर दिखेगी राजस्थान की झांकी, जानें क्या होगा थीम