Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक बार फिर ठगी की कहानी सामने आई है. मिल कॉलोनी के राकेश शर्मा इस बार ठगों के शिकार बने. बड़ी उम्मीदों के साथ उन्होंने आगरा की पूजा गुर्जर से शादी की. जयपुर में स्टांप मैरिज हुई. दलाल जितेंद्र नायक ने यह रिश्ता तय करवाया और दो लाख रुपये अपनी जेब में डाले.
ससुराल में शाही स्वागत
पूजा का ससुराल में शाही स्वागत हुआ. परिवार ने गृह प्रवेश से लेकर पूजा-अर्चना तक सभी रस्में खुशी-खुशी निभाईं. सभी को लग रहा था कि नई बहू घर में खुशियां लाएगी. लेकिन इस चमक-दमक के पीछे ठगी का बड़ा खेल छिपा था.
पहली रात को खुला राज
शादी की पहली रात पूजा ने अजीब बात कही. उसने राकेश से कहा कि उनके यहां परंपरा है कि तीन दिन तक पति-पत्नी एक साथ नहीं सोते. परिवार को यह बात खटकी लेकिन परंपरा समझकर चुप रहे. असल में यह ठगी की शुरुआत थी. रात होते ही पूजा ने घर के कीमती आभूषण और नकदी समेटे. मौका पाकर वह चुपके से घर से भाग गई. सुबह परिवार ने खोजबीन की तो न दुल्हन मिली न सामान.
पुलिस की कार्रवाई शुरू
राकेश ने मदनगंज थाने में शिकायत दर्ज की. थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह संगठित ठगी का मामला है. पुलिस ने पूजा और दलाल जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. सबूतों से साफ है कि यह एक सोचा-समझा जाल था.
कानूनी सजा का प्रावधान
कानूनी विशेषज्ञ राहुल सिंह चौहान के मुताबिक, ऐसे मामलों में दुल्हन और दलाल दोनों दोषी हैं. यह धोखाधड़ी और विश्वासघात का गंभीर अपराध है. अदालत में इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है. यह घटना सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए सबक है. शादी जैसे पवित्र रिश्ते को ठगों ने धंधा बना लिया है.
यह भी पढ़ें- बच्चों में दूध की कमी शारीरिक विकास में बाधक, ऐसे बढ़ाएं प्रोटीन-कैल्शियम की भरपूर मात्रा