Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले से प्रेम विवाह का एक मामला सामने आया है. जहां जिले के सावर थाना क्षेत्र की रहने वाली निशा ने अपनी पसंद से प्रेम विवाह कर लिया, जिससे उसके परिवार वाले नाराज हो गए. वहीं खासतौर पर उसकी मां जमुना देवी इस रिश्ते के खिलाफ थीं.
इसी नाराजगी के बीच जमुना देवी ने अपनी बेटी निशा पर आरोप लगाया कि उसने घर से दो लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और अपने साथ लेकर भाग गई. यह मामला इतना बढ़ गया कि प्रेम विवाह करने वाली लड़की के साथ मारपीट हो गई.
गहने और रुपये चुराने का लगाया आरोप
वहीं शुक्रवार को इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब जमुना देवी अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची. उन्होंने वहां विक्रम, जो कि निशा का पति है, के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की.
गुस्से में आकर उन्होंने एसपी ऑफिस के कमरा नंबर 5 के सामने जोरदार हंगामा किया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब निशा और उसकी बहन के बीच एसपी ऑफिस परिसर में ही हाथापाई हो गई.
दोनों बहनों ने एक-दूसरे पर किया हमला
दोनों बहनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करना पड़ा और मामले को शांत कराया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही निशा के पति विक्रम से चोरी के आरोपों को लेकर पुलिस बयान दर्ज कर रही है. पुलिस ने सभी परिवार वालों को कहा कि मामले कि गहनता से जांच होगी.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: दहेज के लालच में बहू की पीट-पीटकर हत्या, फिर भूसे पर जलाया, पुलिस को मिली सिर्फ राख