राजू ठेहट के शूटरों को हथियार और पैसे देने वाली सुधा इटली से गिरफ्तार, पति-पत्नी दोनों रोहित गोदारा के लिए करते थे काम

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने रोहित गोदरा गैंग के लिए काम करने वाली सुधा कंवर को इटली से गिरफ्तार कर लिया है. सुधा का पति अमरजीत विश्नोई भी कुछ समय पहले गिरफ्तार को चुका है. अब दोनों को जल्द भारत लाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राजू ठेहट और सुधा कंवर

Rajasthan News: राजस्थान में धीरे-धीरे गैंग और अपराधियों के ग्रुप बनते जा रहे थे. जिसकी आए दिन खबरें सामने आती थी. इसको देखते प्रदेश की सरकार ने एक्शन लिया और इन अपराधियों को पड़कने के लिए एक अलग फोर्स का गठन किया. जिसका नाम  'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स' रखा. यह फोर्स प्रदेश में बहुत तेज सक्रिय हुई और धीरे-धीरे सभी गैंग को खत्म करने लग गई.

वहीं अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF)ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत विश्नोई की पत्नी सुधा कंवर पुत्री युधिष्ठिर (26) निवासी बीछवाल बीकानेर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से बुधवार (15 जनवरी) को इटली के ट्रेपानी शहर में सिसली क्षेत्र से गिरफ्तार  गया. 

Advertisement

AGTF टीम गैंग के फोलोवर्स के घर मार रही रेड़  

एडीजी एम.एन. के निर्देशन और उप महानिरीक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में AGTF टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्व नरोत्तम लाल वर्मा, सिद्वान्त शर्मा, पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनिल जांगिड़ और आयुक्तालय जयपुर में पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा और उनकी टीम द्वारा संगठित अपराधों में सक्रिय गैंग्स लॉरेन्स विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्यों को चिह्नित किया.

Advertisement

इसके बाद सभी जिलों की पुलिस के साथ समन्वय करते हुए इन गैंग के सक्रिय अपराधियों, शरणदाताओं, सहानुभूति रखने वाले, सोशल मीडिया के फोलोवर्स के घरों पर लगातार रेड़ मारी गई. जिसके बाद टीम उनके आपराधिक डोजियर्स और फिंगर प्रिंट लेकर रिकॉर्ड और डाटा बेस तैयार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

रोहित गोदारा गैंग में शामिल थे पति-पत्नी

एमएन दिनेश ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई और सुधा कंवर का गिरोह धनी व्यापारियों को धमकी भरे कॉल से जबरन वसूली करता है. जबरन वसूली के पैसे न मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते है. सुधा कंवर का पति अमरजीत विश्नोई रोहित गोदारा और गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए 'डब्बा कॉल' की व्यवस्था करता था. अमरजीत को AGTF की सूचना पर पिछले साल 8 जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.

राजू ठेहट के शूटरों को सुधा ने दिए थे पैसे और हथियार

एडीजी एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर मूल रूप से मेड़ता सिटी नागौर की रहने वाली है. पहले पति से तलाक होने के बाद इसने अमरजीत विश्नोई के साथ शादी की और उसके आपराधिक कामों में सहयोग देने लगी. सीकर में 03 दिसम्बर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकाण्ड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चियां को सुधा कंवर ने मनी ट्रान्सफर कर हथियार उपलब्ध करवाएं थे और उस जघन्य हत्याकाण्ड में सहयोग किया था.

इंटरपोल से जारी करवाया रेड़ नोटिस

इस मामले में पुलिस ने 5 फरवरी 2023 को सुधा कंवर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था. इसके बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर सुधा कंवर को फरार करवा अमरजीत ने विदेश में बुलवा लिया था. एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर फोलोवर्स, सहयोगियों से पूछताछ और ग्राउन्ड लेवल की आसूचना के आधार AGTF को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर,2023 को ट्यूरिष्ट वीजा पर शारजहां के रास्ते इटली जाने की जानकारी हासिल हुई.

इस पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर इसका सम्पूर्ण आपराधिक रिकॉर्ड, डोजियर, न्यायालय वांरट के साथ तलाश और गिरफ्तारी के लिए पत्राचार करते हुए. इसके बाद दुबई और इटली के लिये इंटरपोल रेफरेंस प्रेषित किया गया. जिसके बाद इंटरपोल से सुधा कंवर का रेड़ नोटिस जारी करवाया गया.

पति-पत्नी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

एमएन ने बताया कि सुधा कंवर के इटली के सिसिली में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापित करने के लिये केन्द्रीय एजेन्सी के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लैटर जारी कराने के बाद इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व में अमरजीत विश्नोई की भारत लाने की लिये प्रक्रिया चल रही है और अब सुधा कंवर को भारत लाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- आपसी विवाद में महिला ने युवक के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, बेहोश होकर जमीन पर गिरा युवक