
Illegal biodiesel Supply near Bharatmala Highway: बालोतरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध बायोडीजल जब्त किया. पुलिस ने 2 पिकअप टैंकर सहित दो टैंक में भरे करीब 53 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया. इस दौरान मौके से 3 आरोपियों को भी हिरासत में लिया. पुलिस को भारतमाला हाईवे पर अवैध बायोडीजल सप्लाई की सूचना मिली थी. इसके बाद जिला स्पेशल टीम और सीओ पचपदरा ने पटाऊ गांव की सरहद पर कारोबार का भंडाफोड़ किया. टीम ने मामले की सूचना जिला रसद विभाग को दी. वैध लाइसेंस नहीं होने और मिलावटी डीजल होने के संदेह पर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. मेगा हाईवे और भारतमाला के आसपास इस क्षेत्र में अवैध कोयला, केमिकल और डीजल का चोरी छिपे कारोबार होने की वारदात लगातार सामने आई है.
सुनसान खेत मे चल रहा था काला कारोबार
एसपी हरिशंकर ने बताया कि बालोतरा से गुजरने वाले भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे के पास एक खेत मे यह काला कारोबार चल रहा था. खेत मे बनी एक ढाणी के पिछवाड़े ग्रीन नेट से पीछे दो बड़े टैंक रखकर उससे पिकअप टैंकर के जरिए एक्सप्रेस हाईवे पर चलने वाले ट्रकों में सप्लाई की जाती थी. हाल ही में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे के शुरू होने के बाद अवैध कारोबार के ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं.
आरोपी के खिलाफ 3 साल पहले भी हुई थी कार्रवाई
पड़ताल में सामने आया कि इन आरोपियों के खिलाफ 3 साल पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. लेकिन मोटे मुनाफे के लालच में फिर से अवैध कारोबार शुरू किया. रसद विभाग द्वारा मामला दर्ज होने के बाद पचपदरा पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
दरअसल, प्रदेश में महंगे डीजल और पेट्रोल के कारण अब बायोडीजल का प्रचलन बढ़ने लगा है. लेकिन कई बार लाइसेंस के बिना ही कारोबार शुरू कर दिया जाता है. इसके चलते क्षेत्र में अवैध कारोबार बढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार