Balotra Murder Case: राजस्थान के बालोतरा जिले में 10 दिसंबर को एक दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इस मामले में धरना जारी है. गुरुवार को तीसरे दिन भी इस घटना में धरना जारी है. इस हत्याकांड के बाद मृतक के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है जिसमें वह बोल रहे हैं कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है उसने क्या देखा है. उसके बच्चा होने वाला है ठीक है भाई है तो हम महीनेभर रोयेंगे दो महीने रोयेंगे. लेकिन उसके बच्चे का क्या होगा उसकी परवरिश कौन करेगा. हत्या करने वाले ने उसके बच्चे की भी हत्या की है. इसके साथ उसने हत्या की है मेरी मां की जो घर पर बाट देख रही है की मेरा बेटा घर आएगा
साथ ही इस घटना के विरोध में समाज के लोग आरोपी की गिरफ्तारी, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं. मरने वाले दलित युवक का नाम विशनाराम मेघवाल था. जिसके लिए इस धरने में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए हैं. साथ ही धरने में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रूपाराम धनदे, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
चैंबर से बाहर नहीं आए अधिकारी
इस प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों में भारी रोष देखने को मिला. जिसके बाद उन्होंने हजारों की संख्या में गुस्सा दिखाते हुए कस्बे से होकर जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के आगे लोगों ने नारेबाजी लगाकर और टायर जलाकर विरोध जताया.
वहीं इस धरने में शामिल लोगों ने जिला कलेक्टर और एसपी को बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग की है. जब करीब आधे घण्टे प्रदर्शन में बाद दोनों अधिकारी बाहर नहीं आए तो मृतक के परिजन कलेक्टर कार्यालय के PA को ज्ञापन सौंप कर वापस धरना स्थल पर पहुंच गए.
प्रशासन मुआवजा दिलाने का करेगा प्रयास
समाज के लोगो ने प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. वहीं धरने में शामिल नेता ने प्रशासन के साथ वार्ता कर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही है. इस मामले को लेकर अभी तक धरना जारी है. प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. इसके साथ ही मृतक को नियमों के अनुसार मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा. प्रशासन ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के बालोतरा में दिनदहाड़े दलित युवक की हत्या पर गरमाई सियासत, अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा