बांसवाड़ा के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 2 महिलाओं और पुरुष को पकड़ा

राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के कुमजी का पारडा गांव में होटल राज पैलेस पर गढ़ी पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. शनिवार को विशेष पुलिस टीम ने छापा मारकर होटल संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में अपराध बहुत तेज बढ़ता जा रहा है. जिसमें अब कई जिलों से लगातार अनैतिक देह व्यापार के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इस व्यापार को चलाने वाले अपराधी बेखौफ होकर के ये अपराध कर रहे है. जिसको लेकर अब प्रशासन सख्त हुआ है और लगातार इन सभी ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बांसवाड़ा जिले से सामने आया है.

जहां जिले के सागवाड़ा मार्ग पर कुमजी का पारडा गांव स्थित होटल राज पैलेस में अनैतिक देह व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को होटल से गिरफ्तार किया. जिसमें होटल संचालक सहित एक पुरुष और दो महिलाओं को मौके से पकड़ा गया है. 

होटल में मिली अवैध अंग्रेजी शराब

जानकारी के अनुसार, जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी-सागवाड़ा मार्ग पर कुमजी का पारडा गांव में स्थित होटल राज पैलेस पर अनैतिक देह व्यापार करने की सूचना पर एसपी और सीओ सुदर्शन पालिवाल के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई.

जिसमें आज शनिवार दोपहर 1 बजे गढ़ी थनाधिकारी ने बताया की उक्त होटल में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस विशेष शाखा (डिएसटी) और गढ़ी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर होटल से होटल संचालक सहित एक पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही होटल में पड़ी अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है . 

Advertisement

गिरफ्तार किए लोगों के नाम 

1 महिपालसिंह पिता रायसिंह राठोड उम्र 40 साल निवासी चितरोडीया थाना गढी .

2 लालशंकर पिता गौतम चरपोटा उम्र 27 साल निवासी कांकरवा थाना गढी .

3. ममता पत्नि मुकेश सुथार उम्र 36 साल निवासी पालोदा थाना लोहारीया .

4. सीमा पत्नि हेमा सोलंकी उम्र 26 साल निवासी ओजरीया, मोहनसिंह का गढा थाना लोहारिया.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या, पहले धारदार हथियार से किया हमला; फिर घाव पर मिर्ची डाल तड़पाया