बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: राजस्थान में बड़े आंदोलन की तैयारी, आज अजमेर बंद; विरोध में उतरा सर्व सकल हिंदू समाज

राजस्थान के ब्यावर में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का मामला अब बड़े आंदोलन का रूप ले रहा है. इस घटना के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने 1 मार्च को अजमेर बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1 मार्च को अजमेर बंद

Beawar Bijaynagar Rape-Blackmail Case: राजस्थान में ब्यावर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण और उन्हें ब्लैकमेल करके धर्मपरिवर्तन कांड के विरोध में सर्व सकल हिंदू समाज और व्यापारी संगठनों सहित विभिन्न संगठनों ने 1 मार्च को अजमेर बंद का आह्वान किया है. इससे पहले शुक्रवार को सकल समाज की ओर से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई.

जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. वहीं रैली के दौरान आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई और उत्तर प्रदेश सरकार के योगी मॉडल को राजस्थान में लागू करने की अपील की गई. साथ ही इस बंद को प्रभावी बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. 

आरोपियों को जल्द दी जाए फांसी

इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इसी के तहत शहर के अग्रसेन स्कूल के बाहर महिलाओं ने एक सद्बुद्धि यज्ञ किया.

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. इस घटना को लेकर जनता में भारी आक्रोश है और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है.

Advertisement

शहर के चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस

अजमेर बंद के दौरान किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा.

पुलिस अधिकारी आंदोलनकारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए रूट मार्किंग भी कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. प्रशासन ने आम जनता से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बाजार बंद, सड़कों पर उतरे लोग... आंदोलन का ऐलान; लड़कियों से रेप-धर्मपरिवर्तन का ब्यावर से भीलवाड़ा तक विरोध