Rajasthan: राजस्थान पुलिस की एक स्पेशल टीम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ़ टोनी को दुबई से भारत ले आई है. राजस्थान पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. ये ऐसा पहला मामला है जब राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने विदेश से किसी गैंगस्टर को प्रत्यर्पित करवाया है. पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर बनने से पहले टोनी प्यार के चक्कर में जेल पहुंच गया था.
राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टोनी राजस्थान के कुचामन सिटी का रहनेवाला है. वहां उसके पिता की किराने की दुकान है. एडीजी दिनेश ने बताया, "जब वो 17-18 साल का था तब उसे किसी लड़की से प्यार हो गया था. लड़की के चक्कर में केस हो गया, उसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी."
एडीजी ने बताया कि संगठित अपराध की दुनिया में उसने पहला कदम 2018 में रखा जब वो चूरू की एक जेल में बंद था. वहां जेल में ही वह गैंगस्टर वीरेंद्र चारन के संपर्क में आया. जेल से निकलने के बाद वह छोटे-मोटे काम करने लगा. पिछले साल जनवरी 2024 में वह दुबई चला गया. वहीं अप्रैल से उसने 'डिब्बा देने' का काम शुरू किया, जो धमकी देने का एक ऐसा तरीका है जिसमें कॉल करने वाले अपराधियों की खोज करना मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें-: दुबई में ठिकाना, शारजाह में फ्लैट - जानें टोनी कैसे चला रहा था बिश्नोई गैंग का कंट्रोल रूम
दूसरे समुदाय की लड़की से की शादी
एडीजी ने ये भी बताया कि टोनी शादीशुदा है और उसकी पत्नी दुबई में उसके साथ रहती थी. टोनी ने पुलिस को बताया कि उसका उसके परिवार से संपर्क टूट चुका है क्योंकि उसने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी जिससे घर के लोग नाराज़ हो गए थे.
पुलिस ने टोनी की पत्नी को भारत लाने का प्रयास नहीं किया है क्योंकि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है. लेकिन, टोनी के खिलाफ कुचामन सिटी में आर्म्स एक्ट और बलात्कार के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन्हीं मामलों में उसे गिरफ्तार किया है.
टोनी वर्ष 2024 में दुबई भाग गया था
आर्मेनिया भागनेवाला था टोनी
राजस्थान पुलिस को इस साल फ़रवरी में टोनी के दुबई में छिपे होने की ख़बर मिली. उसके बारे में जानकारी आई कि वह दुबई में रहता है और उसने शारजाह में एक फ़्लैट को अपना कंट्रोल रुम बनाया हुआ था. वह वहीं से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए वसूली करता था.
इसके बाद इंटरपोल और दुबई पुलिस से संपर्क किया गया. एक संयुक्त अभियान चलाकर टोनी को घेरा गया और आखिरकार 25 फरवरी को दुबई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसे दुबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया जब वह आर्मेनिया जाने की कोशिश कर रहा था.
ये भी पढ़ें-: बड़ी कामयाबी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार करके जयपुर लाई राजस्थान AGTF